Raid 2 vs Kesari 2 Box Office Collection: अजय देवगन या अक्षय कुमार? 16वें दिन किस एक्टर की फिल्म ने कमाए ज्यादा नोट, देखें कलेक्शन
'रेड 2', जिसमें अजय देवगन एक आयकर अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में हैं, ने 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में धमाकेदार शुरुआत की थी. राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित इस क्राइम थ्रिलर में रितेश देशमुख, वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला भी अहम किरदारों में हैं.
Raid 2 vs Kesari 2 Box Office Collection: बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारों, अजय देवगन और अक्षय कुमार की फिल्में 'रेड 2' और 'केसरी 2' बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. 16वें दिन के कलेक्शन ने साफ कर दिया कि अजय देवगन की 'रेड 2' ने अक्षय कुमार की 'केसरी 2' को पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं दोनों फिल्मों ने 16वें दिन के कितना कलेक्शन किया है.
'रेड 2' या 'केसरी 2' ? 16वें दिन किस फिल्म ने कमाए ज्यादा नोट
'रेड 2', जिसमें अजय देवगन एक आयकर अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में हैं, ने 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में धमाकेदार शुरुआत की थी. राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित इस क्राइम थ्रिलर में रितेश देशमुख, वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला भी अहम किरदारों में हैं. सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म ने 16वें दिन 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसके साथ इसका कुल घरेलू कलेक्शन अब लगभग 133.75 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म ने पहले सप्ताह में 95.75 करोड़ और दूसरे सप्ताह में 40.6 करोड़ रुपये कमाए, जो इसकी मजबूत पकड़ को दर्शाता है. मेट्रो शहरों और मल्टीप्लेक्स में फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है.
देखें 'केसरी 2' का कलेक्शन
दूसरी ओर अक्षय कुमार की 'केसरी 2', जो 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार की पृष्ठभूमि पर आधारित एक कोर्टरूम ड्रामा है, 18 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई थी. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित 'केसरी 2' में आर. माधवन और अनन्या पांडे भी हैं. 16वें दिन फिल्म ने 1.9 करोड़ रुपये कमाए, जिसके साथ इसका कुल कलेक्शन 77.9 करोड़ रुपये हो गया है. 'केसरी 2' को 'ए' सर्टिफिकेट मिला है, जिसके कारण इसका दर्शक वर्ग सीमित रहा. फिर भी फिल्म ने पहले सप्ताह में 46.54 करोड़ और तीसरे सप्ताह तक 84.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
'रेड 2' ने 'केसरी 2' को पछाड़ा
16वें दिन 'रेड 2' ने 'केसरी 2' को 0.6 करोड़ रुपये से पछाड़ दिया. 'रेड 2' की कमाई 150 करोड़ के करीब जा रही है, जबकि 'केसरी 2' 94 करोड़ रुपये पर सिमट सकती है. दोनों फिल्मों ने शानदार परफॉर्म किया है, लेकिन अजय देवगन की 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस की रेस में आगे निकल गई है.
और पढ़ें
- Aamir Khan: भारत और पाक तनाव के बीच आमिर खान ने कर दिया ये काम, सोशल मीडिया पर बटोर ली तारीफ
- Surbhi Jyoti With Her Husband: शादी के बाद भी क्यों एक-दूसरे से अलग रहते हैं सुरभि ज्योति और सुमित सूरी, बताई हैरान करने वाली वजह
- Mission Impossible - The Final Reckoning X review: रिलीज हुई 'मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग', फटाफट जान लें कैसी है टॉम क्रूज की फिल्म