न्यू मॉम परिणीति चोपड़ा के बर्थडे पर राघव चड्ढा ने दिखाया आशिकाना मिजाज, पत्नि के बेबी बंप को किया Kiss
Raghav Chadha-Parineeti Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपने 37वें जन्मदिन का जश्न मनाया. इस मौके पर उनके पति और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने एक खास पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने परिणीति के बेबी बंप को चूमते हुए अनदेखी तस्वीरें साझा कीं.
Raghav Chadha-Parineeti Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बुधवार, 22 अक्टूबर को 37 साल की हो गईं हैं. एक्ट्रेस हाल ही में मां बनी हैं और उनका यह जन्मदिन उनके लिए बेहद खास रहा है. इस मौके पर उनके पति, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट साझा किया, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया.
राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर परिणीति के लिए कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'शहर की सबसे नई और सबसे अच्छी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं. गर्लफ्रेंड से पत्नी और फिर हमारे नन्हे बेटे की मां बनने का यह सफर कितना शानदार रहा है.' तस्वीरों में कपल की गहरी बॉन्डिंग साफ झलक रही है. पहली तस्वीर में राघव, परिणीति के बेबी बंप को प्यार से चूमते नजर आए, जबकि दूसरी तस्वीर में उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपना कान उस पर रख दिया. अन्य तस्वीरों में दोनों हंसते हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे थे.
बेटे के जन्म पर साझा किया इमोशनल बयान
रविवार, 19 अक्टूबर को परिणीति और राघव ने अपने बेटे का स्वागत किया. दोनों ने एक संयुक्त बयान जारी कर यह खुशखबरी दी थी. उन्होंने लिखा, 'आखिरकार वह आ गया! हमारा नन्हा मेहमान. और हमें सचमुच पहले की जिंदगी याद नहीं! बाहें भरी हुई हैं, हमारे दिल और भी भरे हुए हैं. पहले हमारे पास एक-दूसरे थे, अब हमारे पास सब कुछ है... आभार, परिणीति और राघव.' इस घोषणा के बाद बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों तक उन्हें बधाइयां मिलीं. फैंस ने भी सोशल मीडिया पर इस कपल को बधाइयों से सराबोर कर दिया.
फैंस को दी खुशखबरी
अगस्त में परिणीति और राघव ने इंस्टाग्राम पर अपनी गर्भावस्था की घोषणा की थी. उन्होंने एक गोल केक की प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी, जिस पर लिखा था, '1 + 1 = 3' और उसके नीचे दो छोटे सुनहरे पैरों के निशान बने थे. अगली क्लिप में यह जोड़ा पार्क में हाथ पकड़े टहलता नजर आया. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हमारा छोटा सा ब्रह्मांड... अपने रास्ते पर है. असीम आशीर्वाद.' यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गई थी और फैंस ने कपल पर प्यार बरसा दिया था.
दिल्ली में हुई थी परिणीति और राघव की शादी
परिणीति और राघव ने सितंबर 2023 में दिल्ली में एक निजी लेकिन भव्य समारोह में शादी की थी. इस शादी में उनके परिवार और करीबी दोस्तों ने हिस्सा लिया था. इससे पहले दोनों की सगाई मई 2023 में दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई थी. दोनों के रिश्ते की शुरुआत राजनीति और सिनेमा की दुनिया को जोड़ने वाले इस खूबसूरत बंधन से हुई थी.