Bihar Assembly Elections 2025

Radhika Yadav Murder: राधिका यादव की हत्या पर ऋचा चड्ढा का फूटा गुस्सा, सोशल मीडिया पर जाहिर की नाराजगी

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने पूर्व जूनियर टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या की कड़ी निंदा की है. राधिका की उनके पिता दीपक यादव ने 10 जुलाई को गुरुग्राम स्थित उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. 49 वर्षीय दीपक ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि उन्हें राधिका की कमाई पर निर्भर रहने के लिए अक्सर ताने सुनने पड़ते थे, जो उनके टेनिस अकादमी से आती थी.

Imran Khan claims
social media

Radhika Yadav Murder: बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने पूर्व जूनियर टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या की कड़ी निंदा की है. राधिका की उनके पिता दीपक यादव ने 10 जुलाई को गुरुग्राम स्थित उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. 49 वर्षीय दीपक ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि उन्हें राधिका की कमाई पर निर्भर रहने के लिए अक्सर ताने सुनने पड़ते थे, जो उनके टेनिस अकादमी से आती थी. इस जघन्य अपराध ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.

 राधिका यादव की हत्या पर ऋचा चड्ढा का फूटा गुस्सा

ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर की और दीपक यादव के साथ-साथ उनकी हत्या का समर्थन करने वालों को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, "दुनिया दीपक यादव को एक हारे हुए इंसान के तौर पर याद रखेगी." ऋचा चड्ढा ने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी स्थिति में हत्या को जायज नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने राधिका के लिए न्याय की मांग की और समाज से ऐसी मानसिकता को खत्म करने की अपील की, जो इस तरह के अपराधों को बढ़ावा देती है.

राधिका यादव एक होनहार टेनिस खिलाड़ी थीं, जिन्होंने जूनियर स्तर पर कई उपलब्धियां हासिल की थीं. उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें टेनिस अकादमी चलाने की प्रेरणा दी, जिसके जरिए वह कई युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रही थीं. उनकी असामयिक मृत्यु ने खेल जगत और उनके प्रशंसकों को गहरे सदमे में डाल दिया है.

दीपक यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच चल रही है. इस घटना ने एक बार फिर समाज में लैंगिक समानता और परिवार के भीतर हिंसा जैसे गंभीर मुद्दों को उजागर किया है. ऋचा चड्ढा की इस स्पष्ट और साहसिक टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर व्यापक समर्थन हासिल किया है, जहां लोग राधिका के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. यह घटना हमें सोचने पर मजबूर करती है कि आखिर क्यों एक बेटी की मेहनत और सफलता कुछ लोगों के लिए बोझ बन जाती है. राधिका की यादें और उनकी उपलब्धियां हमेशा प्रेरणा देती रहेंगी.

India Daily