Story of Gay Sex Worker: पंजाब में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने एक समलैंगिक (Gay) सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है, जिसने बीते 18 महीनों में 11 लोगों की हत्या की है. यह आरोपी 33 साल का है जिसका नाम राम सरूप उर्फ सोढ़ी, जो खुद एक Gay सेक्स वर्कर था, रात के अंधेरे में लिफ्ट मांगने के बहाने अपने शिकार को फंसाता, उनसे पैसे तय करता और संबंध बनाता. अगर पैसे को लेकर विवाद होता, तो वह उनकी हत्या कर देता.
राम सरूप का संबंध पंजाब के रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिलों से है. वह ज्यादातर पुरुषों को निशाना बनाता था. पुलिस जांच के मुताबिक, वह गाड़ी में लिफ्ट लेकर पैसे और संबंध तय करता था. पैसे देने से इनकार करने पर वह हत्या कर देता. आरोपी ने पुलिस को बताया, कि उसने अधिकांश हत्याएं अपने मफलर से गला घोंटकर कीं है कुछ मामलों में उसने पीड़ितों के सिर पर वार कर उन्हें मारा. हत्या के बाद वह शव के पैर छूकर माफी मांगता और खुद को दोषी मानता था. आरोपी ने बताया की नशे में वारदात करता था, जिसके कारण उसे कई घटनाएं याद भी नहीं हैं.
राम सरूप की गिरफ्तारी 37 साल के मनिंदर सिंह की हत्या के बाद हुई, जो एक टोल प्लाजा पर काम करता था. पूछताछ में सोढ़ी ने 10 और हत्याओं का खुलासा किया. पुलिस ने अब तक इनमें से पांच मामलों की पुष्टि की है और आरोपी के खिलाफ मामल दर्ज करते हुए हत्याओं की जांच शुरू कर दी है. बता दें की राम सरूप शादीशुदा था और तीन बच्चों का पिता है. दो साल पहले उसके समलैंगिक होने के कारण परिवार ने उसे घर से निकाल दिया था. इसके बाद उसने सेक्स वर्कर के तौर पर काम शुरू किया.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने एक मैकेनिक से लिफ्ट मांगी थी. बातचीत के दौरान, 150 रुपये में संबंध बनाने की बात तय हुई. जब पैसे देने का समय आया, तो मैकेनिक ने मना कर दिया और दोनों के बीच झगड़ा हुआ. झगड़े में सोढ़ी ने अपने मफलर से उसका गला घोंट दिया. और हत्या के बाद शव पर 'धोखेबाज' लिख दिया. इसके बाद उसने बताया की नशे में होने के कारण उसे घटना के कई हिस्से याद नहीं थे.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गहन जांच शुरू कर दी है और बाकी हत्याओं के सुराग जुटा रही है. यह मामला समाज में LGBTQ+ समुदाय और हिंसा के प्रति धारणा को लेकर चर्चा का विषय बन गया है.