Gill Manuke Arrested: पंजाबी सिंगर गिल मनुके गिरफ्तार, जिम में मशीन चलाने को लेकर ट्रेनर पर तानी पिस्तौल, CCTV फुटेज वायरल

मोहाली में पंजाबी गायक सतवंत सिंह, जिन्हें गिल मनुके के नाम से जाना जाता है, को पुलिस ने बुधवार, 30 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया. उन पर जिम में ट्रेनर को पिस्तौल दिखाकर धमकाने का आरोप है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

social media
Antima Pal

Gill Manuke Arrested: मोहाली में पंजाबी गायक सतवंत सिंह, जिन्हें गिल मनुके के नाम से जाना जाता है, को पुलिस ने बुधवार, 30 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया. उन पर जिम में ट्रेनर को पिस्तौल दिखाकर धमकाने का आरोप है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गिल के साथ उनके भाई को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.

पंजाबी सिंगर गिल मनुके गिरफ्तार

खबरों के मुताबिक मोहाली के सेक्टर-78 स्थित एक जिम में गिल मनुके का ट्रेनर के साथ व्यायाम मशीन के इस्तेमाल को लेकर विवाद हो गया. बहस इतनी बढ़ गई कि ट्रेनर ने गिल को जिम से बाहर जाने के लिए कहा. गुस्से में गिल ने अपनी .32 बोर की पिस्तौल निकालकर ट्रेनर को धमकाना शुरू कर दिया. इस घटना को जिम के सीसीटीवी कैमरे ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है.

जिम में मशीन चलाने को लेकर ट्रेनर पर तानी पिस्तौल

मोहाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गिल और उनके भाई को मौके से गिरफ्तार कर लिया. मोहाली डीएसपी हरसिमरत सिंह बल ने बताया कि गिल के पास से एक .32 बोर की पिस्तौल बरामद की गई है. गिल ने दावा किया कि उनकी पिस्तौल लाइसेंसी है, लेकिन पुलिस इसकी जांच कर रही है. डीएसपी ने कहा कि हथियार लहराना कानूनी रूप से गंभीर अपराध है. इस मामले में सोहाना थाने में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

सिंगर की गिरफ्तारी ने फैंस को कर दिया हैरान

गिल मनुके पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं और उनकी गिरफ्तारी ने फैंस को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं, साथ ही कुछ लोग उनके व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं. यह घटना मनोरंजन जगत में चर्चा का विषय बन गई है. पुलिस ने बताया कि जांच अभी जारी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है.