Punjab Floods: पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ ने लाखों लोगों का बुरी तरह से जीवन प्रभावित कर दिया है. भारी बारिश और नदियों के उफान ने 12 जिलों में तबाही मचाई, जिसमें 29 लोगों की जान गई और 2.56 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए. इस मुश्किल घड़ी में बॉलीवुड और पंजाबी सिनेमा के सितारों ने पीड़ितों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. विक्की कौशल, दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा समेत कई कलाकारों ने राहत कार्यों में योगदान देकर एकता और मानवता का उदाहरण पेश किया.
दिलजीत दोसांझ ने गुरदासपुर और अमृतसर के 10 सबसे प्रभावित गांवों को गोद लिया है. उनकी टीम एनजीओ और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर खाना, पानी और दवाइयां जैसी जरूरी चीजें उपलब्ध करा रही है.
Also Read
- बॉक्स ऑफिस पर होगा महाक्लैश, 'बागी 4' के सामने दम भरेगी 'द बंगाल फाइल्स'? ओपनिंग डे पर करेगी इतनी कमाई!
- Love And War: रिलीज से पहले कानूनी पचडे़ में फंसी रणबीर-आलिया की 'लव एंड वॉर', डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के खिलाफ दर्ज हुई FIR
- Suhana Khan Land Controversy: जमीनी विवाद में फंसी शाहरुख खान की लाडली! बिना अनुमति के खरीदी अलीबाग में जमीन, जानें क्या है पूरा मामला?
दिलजीत की टीम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'नानक नाम चढ़दी कला, तेरे भाने सर्वत का भला. हम मिलकर पुनर्निर्माण करेंगे.' वहीं एमी विर्क ने 200 प्रभावित परिवारों को सहारा देने का वादा किया है. उन्होंने कहा, 'हमारे लोगों को बेघर देखकर दिल टूट गया. हम 200 घरों को सहायता देंगे ताकि उन्हें फिर से उम्मीद और सम्मान मिले.'
सोनम बाजवा ने भी राहत कार्यों में योगदान दिया और लोगों से अपील की कि वे छोटी-सी मदद भी करें. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'पंजाब की यह हालत देखकर दिल दुखता है, लेकिन पंजाब की एकता और हिम्मत हमें प्रेरित करती है.'
इसके अलावा उनकी और एमी विर्क की फिल्म की रिलीज को बाढ़ के कारण 21 अक्टूबर 2025 तक स्थगित कर दिया गया है. फिल्म की टीम ने भी प्रभावित इलाकों में राशन और जरूरी सामान पहुंचाने का फैसला किया.
सोनू सूद, संजय दत्त, करीना कपूर, अजय देवगन और शहनाज गिल जैसे सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए सहायता और प्रार्थनाएं कीं.