menu-icon
India Daily

Love And War: रिलीज से पहले कानूनी पचडे़ में फंसी रणबीर-आलिया की 'लव एंड वॉर', डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के खिलाफ दर्ज हुई FIR

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी अपकमिंग फिल्म 'लव एंड वॉर' को लेकर कानूनी विवाद है. राजस्थान के बीकानेर में उनके खिलाफ एक पुलिस शिकायत दर्ज की गई है. शिकायत जोधपुर के प्रतीक राज माथुर ने दर्ज कराई है, जिन्होंने भंसाली और उनके प्रोडक्शन हाउस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
Love And War: रिलीज से पहले कानूनी पचडे़ में फंसी रणबीर-आलिया की 'लव एंड वॉर', डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के खिलाफ दर्ज हुई FIR
Courtesy: social media

Love And War: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी अपकमिंग फिल्म 'लव एंड वॉर' को लेकर कानूनी विवाद है. राजस्थान के बीकानेर में उनके खिलाफ एक पुलिस शिकायत दर्ज की गई है. शिकायत जोधपुर के प्रतीक राज माथुर ने दर्ज कराई है, जिन्होंने भंसाली और उनके प्रोडक्शन हाउस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में हैं और यह 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

प्रतीक राज माथुर ने दावा किया है कि उन्हें 'लव एंड वॉर' के लिए लाइन प्रोड्यूसर के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्होंने फिल्म की शूटिंग के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए, जिसमें सरकारी विभागों के साथ तालमेल और सुरक्षा व्यवस्था शामिल थी. हालांकि माथुर का कहना है कि उनकी सेवाओं को बिना किसी भुगतान के अचानक समाप्त कर दिया गया. इसके अलावा उन्होंने भंसाली और उनकी टीम के दो सदस्यों, प्रोडक्शन मैनेजर उत्कर्ष बाली और अरविंद गिल, पर होटल में उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhansali Productions (@bhansaliproductions)

माथुर ने अपनी शिकायत में धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप शामिल किए हैं. शुरुआत में पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया था, लेकिन माथुर ने कोर्ट का रुख किया. कोर्ट के आदेश के बाद बीकानेर के बछीवाल थाने में सोमवार रात को FIR दर्ज की गई. बछीवाल थाने के SHO गोविंद सिंह चारण इस मामले की जांच कर रहे हैं.

बीकानेर के जूनागढ़ किले जैसे ऐतिहासिक स्थानों पर किया गया शूट

'लव एंड वॉर' एक रोमांटिक ड्रामा है, जो युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म में रणबीर कपूर और विक्की कौशल भारतीय वायुसेना के पायलट की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का एक हिस्सा बीकानेर के जूनागढ़ किले जैसे ऐतिहासिक स्थानों पर शूट किया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. भंसाली और उनकी टीम ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.