जय-माही के बाद अब युविका चौधरी और प्रिंस नरूला लेंगे तलाक? एक्टर ने खुद बताया रिश्ते का सच
अभिनेता प्रिंस नरूला ने पत्नी युविका चौधरी से अलगाव की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि पति-पत्नी के बीच मतभेद होना आम बात है.
नई दिल्ली: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी का नाम लंबे समय से टीवी की चर्चित जोड़ियों में शुमार है. बेटी के जन्म के बाद अचानक उनके रिश्ते को लेकर सवाल उठने लगे, जिसने फैंस को भी हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं ने इन अफवाहों को और हवा दी.
अब खुद प्रिंस नरूला ने इन अटकलों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हर शादीशुदा जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं और इसका मतलब अलगाव नहीं होता. उनका मानना है कि रिश्तों को बाहर से देखकर आंकना सही नहीं है.
इंटरव्यू में प्रिंस ने क्या कहा
टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में प्रिंस ने कहा कि उनके और युविका के बीच कभी-कभी मतभेद होते हैं, लेकिन यह सामान्य है. उन्होंने बताया कि एक वीडियो को लोगों ने गलत संदर्भ में ले लिया. प्रिंस ने कहा कि अगर वे चाहते तो तुरंत सफाई दे सकते थे, लेकिन उन्होंने अफवाहों को तवज्जो नहीं दी.
झगड़े को अलगाव से जोड़ना गलत
प्रिंस ने साफ शब्दों में कहा कि पति-पत्नी के बीच झगड़े होना स्वाभाविक है. जैसे माता-पिता और भाई-बहनों में मतभेद होते हैं, वैसे ही शादी में भी होते हैं. इसका यह मतलब नहीं कि रिश्ता टूटने वाला है. उन्होंने कहा कि वे और युविका दोनों समझदार हैं.
बेटी के आने से बदली जिंदगी
अपनी बेटी एकलीन के जन्म के बाद आए बदलावों पर प्रिंस ने खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि अब काम खत्म होते ही घर लौटने की जल्दी रहती है. उनकी प्राथमिकता बेटी के साथ समय बिताना है. उन्होंने कहा कि अब उनकी पूरी दुनिया उसी के इर्द-गिर्द घूमती है.
सोशल मीडिया से बढ़ीं अफवाहें
कुछ समय पहले युविका का प्रिंस के बर्थडे सेलिब्रेशन में न दिखना और एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने चर्चाओं को तेज कर दिया था. फैंस को लगा कि यह पोस्ट युविका पर तंज है. बाद में दोनों ने अलग-अलग पोस्ट के जरिए इन अफवाहों को खारिज किया.
पुराना रिश्ता और मजबूत भरोसा
प्रिंस और युविका की मुलाकात बिग बॉस 9 में हुई थी और 2018 में दोनों ने शादी की. 2024 में बेटी के जन्म के बाद रिश्ते को लेकर सवाल उठे, लेकिन लोहड़ी की फैमिली तस्वीरों ने साफ कर दिया कि सब ठीक है. प्रिंस ने कहा कि उनका रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत है.
जय-माही तलाक
टीवी इंडस्ट्री के चर्चित पावर कपल जय भानुशाली और माही विज ने 4 जनवरी 2026 को 14–15 साल की शादी के बाद आपसी सहमति से अलग होने की घोषणा की. दोनों ने साफ कहा कि उनके रिश्ते के टूटने में कोई भी दोषी नहीं है और वे सम्मान के साथ अपनी राहें अलग कर रहे हैं. तलाक की घोषणा के बाद भी दोनों के बीच समझ और जिम्मेदारी साफ नजर आ रही है. हाल ही में माही विज ने बेटी तारा के लिए करीब 50 लाख रुपये की लग्जरी कार खरीदी, जिस पर जय भानुशाली ने खुशी जाहिर करते हुए इसे एक मां का प्यार बताया.