जिम में एब्स दिखाकर अक्षरा सिंह ने मचाई सनसनी, फोटोज वायरल


Antima Pal
25 Jan 2026

जिम की धांसू फोटोज शेयर की

    उन्होंने अपनी जिम की कुछ धांसू फोटोज शेयर की हैं.

खूब फ्लॉन्ट की अपनी टोन्ड बॉडी

    शेयर की गई फोटोज में वह अपनी टोन्ड बॉडी और सिक्स-पैक एब्स को बखूबी फ्लॉन्ट कर रही हैं.

पसीना बहाते हुए नजर आई एक्ट्रेस

    ये तस्वीरें वर्कआउट सेशन के दौरान की हैं, जहां अक्षरा स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स में पसीना बहाते हुए दिख रही हैं.

फोटोज देख इंटरनेट पर लगी आग

    उनकी ये फोटोज देखते ही इंटरनेट पर आग लग गई.

फिटनेस देख फैंस ने की तारीफ

    फैंस कमेंट बॉक्स में उनकी फिटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

फिटनेस को लेकर रहती है काफी सीरियस

    अक्षरा सिंह हमेशा से अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रहती हैं.

नियमित रूप से जिम जाती हैं अक्षरा सिंह

    वे नियमित रूप से जिम जाती हैं और हेवी वर्कआउट करती हैं.

हर एक तस्वीर हुई वायरल

    इन तस्वीरों में वे क्रंचेस, प्लैंक्स और वेट लिफ्टिंग करते हुए नजर आ रही हैं.

एक्ट्रेस के टोंड फिगर ने फैंस को किया मदहोश

    उनकी मेहनत साफ दिख रही है – परफेक्ट शेप्ड एब्स, मजबूत आर्म्स और कमर की टोनिंग ने सबको इम्प्रेस कर दिया.

More Stories