कौन है मर्दानी 3 की खूखार विलेन? रानी मुखर्जी से होगी भिड़ंत
Babli Rautela
12 Jan 2026
NSD से शुरू हुआ सपना
दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा लेकर मल्लिका ने एक्टिंग की नींव मजबूत की, जो आज भी उनकी हर परफॉर्मेंस में झलकती है.
कन्नड़ सिनेमा में शानदार डेब्यू
1999 में गिरिश कर्नाड की 'कनूरु हेग्गदिति' से फिल्म डेब्यू कर मल्लिका ने तुरंत दर्शकों का दिल जीत लिया.
देवी अहिल्या बाई में ऐतिहासिक किरदार
2002 में शबाना आजमी के साथ 'देवी अहिल्या बाई' में मुख्य भूमिका निभाकर मल्लिका ने इतिहास रचा.
कन्नड़ टीवी का मशहूर चेहरा
'माघा मयूरी' और 'नागकन्निके' जैसी हिट सीरियल्स में लीड रोल के साथ मल्लिका ने कन्नड़ घरों में अपनी अलग पहचान बनाई.
बेस्ट सीरियल अवॉर्ड
2017-18 की इस लोकप्रिय सीरियल में एंटागोनिस्ट के रूप में मल्लिका की परफॉर्मेंस ने बेस्ट कन्नड़ सीरियल का खिताब जीता.
नेटफ्लिक्स पर धमाल
2024 में नेटफ्लिक्स की 'किलर सूप' में ज़ुबैदा के किरदार से मल्लिका ने OTT दर्शकों को भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.
बेस्ट शो का अवॉर्ड
2021 में एडिनबर्ग फ्रिंज फेस्टिवल में 'हिडन इन प्लेन साइट' के लिए इनफॉलिबल्स अवॉर्ड - बेस्ट शो जीतकर मल्लिका ने भारत का नाम रोशन किया.
थिएटर और आर्ट्स में कई सम्मान
महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर नेशनल अवॉर्ड (2006), चार्ल्स वालेस रिसर्च ग्रांट और आर्ट थिंक साउथ एशिया फेलोशिप – मल्लिका की उपलब्धियां गिनती से ज्यादा हैं.
एक्टर से प्रोड्यूसर तक का सफर
स्ट्रीम्स मीडिया में एसोसिएट डायरेक्टर रहकर 'गरवा' के 250 एपिसोड्स बनाने वाली मल्लिका अब क्रिएटिव और प्रोडक्शन दोनों तरफ से इंडस्ट्री को नई दिशा दे रही हैं.