Fauzi First-look Poster Out: प्रभास के बर्थडे पर फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज! जलते ब्रिटिश झंडे के बीच रिलीज हुआ 'फौजी’ का फर्स्ट पोस्टर
Fauzi First-look Poster Out: प्रभास के जन्मदिन पर उनकी नई फिल्म ‘फौजी’ का फर्स्ट लुक जारी हुआ है. डायरेक्टर हनु राघवपुडी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक सैनिक की वीरता और बलिदान की कहानी बताएगी. पोस्टर में प्रभास के उग्र लुक और जलते ब्रिटिश झंडे ने फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता कई गुना बढ़ा दी है.
Fauzi First-look Poster Out: लंबे समय से चल रही चर्चाओं और अटकलों के बीच, आखिरकार प्रभास और निर्देशक हनु राघवपुडी की नई फिल्म का नाम ‘फौजी’ घोषित कर दिया गया है. यह घोषणा एक्टर के जन्मदिन के मौके पर की गई, जिससे उनके फैंस के लिए यह दिन और भी खास बन गया. फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक धमाकेदार पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'PrabhasHanu is FAUZI – हमारे इतिहास के छिपे हुए अध्यायों से एक सैनिक की सबसे बहादुर कहानी.'
पोस्टर में प्रभास को एक उग्र और गहन रूप में दिखाया गया है. उनके पीछे जलता हुआ ब्रिटिश झंडा और आंखों में चमकता संकल्प, इस फिल्म की गहराई को दर्शाता है. पोस्टर पर संस्कृत में लिखा गया श्लोक भी काफी प्रभावशाली है, जिसका अर्थ है, 'वह अर्जुन है जो असंभव पर विजय प्राप्त करता है, कर्ण है जो सही पक्ष के लिए लड़ता है, और एकलव्य है जिसे किसी गुरु की आवश्यकता नहीं है. एक ऐसा योद्धा जो स्वयं भाग्य से जन्मा है.'
‘फौजी’ की कहानी
‘फौजी’ सिर्फ एक युद्ध आधारित फिल्म नहीं बल्कि एक भावनात्मक यात्रा है. यह कहानी एक ऐसे सैनिक की है जो अपने देश के लिए सब कुछ न्यौछावर कर देता है. निर्देशक हनु राघवपुडी, जिन्होंने ‘सीता रामम’ जैसी भावनात्मक फिल्म दी थी, इस बार इतिहास और मानवीय संवेदनाओं का एक बड़ा मिश्रण लेकर आए हैं.
फिल्म में औपनिवेशिक युग की पृष्ठभूमि है, जहां स्वतंत्रता की लड़ाई और व्यक्तिगत बलिदान दोनों का संगम देखने को मिलेगा.
शानदार स्टार कास्ट से सजी है ‘फौजी’
फिल्म में प्रभास के साथ मिथुन चक्रवर्ती, जयाप्रदा और अनुपम खेर जैसे अनुभवी कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. इस दमदार स्टारकास्ट से फिल्म में भावनाओं और अभिनय की गहराई का अंदाजा लगाया जा सकता है. मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म सिनेमाई अनुभव को एक नई ऊंचाई देने का वादा करती है.
‘फौजी’ के अलावा प्रभास के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. जल्द ही ‘द राजा साहब’ और ‘स्पिरिट’ की नई घोषणाएं आने की उम्मीद है. वहीं, ‘बाहुबली – द एपिक’ इस महीने फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिससे फैंस को प्रभास का डबल डोज मिलने वाला है.
और पढ़ें
- JEE Mains 2026: जेईई मेन्स रजिस्ट्रेशन की तैयारी कैसे करें? इन जरुरी दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत
- 'नीतीश कुमार अगले CM नहीं बनेंगे...', तेजस्वी ने सीएम पद का फेस बनते ही NDA पर कसा तंज
- Thamma Box Office Collection Day 2: आयुष्मान खुराना की 'थामा' ने दूसरे दिन 'मालिक', 'देवा' को दी मात, जानें कितने नोट छापे?