एड शीरन-अरिजीत सिंह के गाने 'सफायर' के दीवाने हुए PM मोदी, Video शेयर कर की तारीफ
Ed Sheeran Sapphire: 'सफायर' गाना ब्रिटिश पॉपस्टार एड शीरन ने 2025 में रिलीज किया था जिसमें अरिजीत सिंह काे साथ कोलैब किया था. इस गाने के बोल अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी में हैं.
PM Modi-UK PM Keir Starmer: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और UK पीएम कीर स्टारम ने गुरुवार को मुंबई में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने ब्रिटिश गायक-गीतकार एड शीरन और अरिजीत सिंह का गाना 'सफायर' का क्सासिकल वर्जन परफॉर्म करने वाली टीम की खूब सराहना की. प्रधानमंत्री मोदी ने इस शानदार परफॉर्मेंस की एक वीडियो भी शेयर की है.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस परफॉर्मेंस की सराहना करते हुए लिखा, 'एड शीरन और अरिजीत सिंह के गाना 'सफायर' की शानदार प्रस्तुति भारत-UK सांस्कृतिक साझेदारी का एक बेहतरीन उदाहरण है' बताया. इस परफॉर्मेंस में सितार, तबला और अन्य म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल करते हुए शास्त्रीय भारतीय स्पर्श भी था. इस प्रस्तुति को देखकर दोनों नेता मुस्कुरा उठे.
2025 में गाना हुआ था रिलीज
'सफायर' गाना ब्रिटिश पॉपस्टार एड शीरन ने 2025 में रिलीज किया था जिसमें अरिजीत सिंह काे साथ कोलैब किया था. इस गाने के बोल अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी में हैं. यह गाना जून 2025 में शीरन के आठवें स्टूडियो एल्बम, प्ले के तीसरे सिंगल के रूप में रिलीज किया गया था.
शाहरुख खान की स्पेशल अपीयरेंस
सफायर गाना का क्रैज भारत में काफी देखा गया है. एड शीरन और अरिजीत सिंह के गाने में शाहरुख खान में भी स्पेशल अपीयरेंस दी थी. सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर फैंस पर रील्स और वीडियो बनाते हुए दिखाई दिए. अंग्रेजी, हिंदी और पंजाब का फ्यूज हर किसी को भाया और पसंद किया गया.
विजन 2035 रोडमैप
मुंबई में प्रधानमंत्री मोदी और कीर स्टारम द्विपक्षीय वार्ता की. दोनों नेताओं ने विजन 2035 रोडमैप के तहत भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से बातचीत की. बातचीत में दोनों देशों के बीच व्यापार, प्रौद्योगिकी सहयोग और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया.
बता दें, कीर स्टारर बुधवार को भारत की दो दिवसीय यात्रा पर मुंबई पहुंचे. उन्होंने यशराज स्टूडियो का दौरा किया और यशराज फिल्म्स के CEO अक्षय विधानी के साथ एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से मुलाकात की.
और पढ़ें
- आंखों का चेकअप और चश्मा बांटकर हर साल 3.6 लाख करोड़ कमा सकता है भारत: रिपोर्ट
- मान सरकार की औद्योगिक उड़ान! ओकाय मेटकॉर्प के 309 करोड़ के हैंड टूल्स प्लांट से पंजाब बनेगा दुनिया का नया मैन्युफैक्चरिंग हब
- ईरान परमाणु हथियार बनाने से 1 महीने दूर था, ट्रंप का दावा, कहा- अगर ऐसा होता तो समझौता संभव नहीं था