'दुश्मन के चेहरे पर तुम्हारे थप्पड़ों की...', PM मोदी के संबोधन के बाद अमिताभ बच्चन ने लिखा एक और पोस्ट, जानें क्या कहा?
अमिताभ बच्चन ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सैनिकों की बहादुरी की तारीफ में एक भावुक कविता शेयर की. यह कविता उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की.

Amitabh Bachchan Tweet: हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सैनिकों की बहादुरी की तारीफ में एक भावुक कविता शेयर की. यह कविता उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की. यह पहली बार था जब अमिताभ ने 7 मई को शुरू हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' पर अपना रिएक्शन दिया, जो पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की सैन्य कार्रवाई थी.
PM मोदी के संबोधन के बाद अमिताभ बच्चन ने लिखा एक और पोस्ट
पहलगाम हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे. इसके जवाब में भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. इस कार्रवाई के बाद देशभर में राष्ट्रप्रेम की लहर दौड़ गई. कई बॉलीवुड सितारों ने सेना की तारीफ की, लेकिन अमिताभ शुरू में चुप रहे और केवल खाली पोस्ट शेयर करते रहे, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
19 दिनों की चुप्पी तोड़ते हुए अमिताभ ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता की पंक्तियां लिखी, जिसमें उन्होंने एक विधवा की पीड़ा और साहस को दर्शाया. कविता में उन्होंने लिखा- 'है चिता की राख कर में, मांगती सिंदूर दुनिया और सेना की वीरता को सलाम करते हुए कहा जय हिंद, जय हिंद की सेना, तू ना थमेगा कभी, तू ना झुकेगा कभी, अग्निपथ', इस पोस्ट में उन्होंने आतंकियों को 'राक्षस' बताया और सेना के साहस की सराहना की.
'दुश्मन के चेहरे पर तुम्हारे थप्पड़ों की...'
हालांकि अमिताभ ने कविता के अलावा ज्यादा कुछ नहीं लिखा, लेकिन उनकी यह पोस्ट पीएम मोदी के संबोधन के बाद आई, जिसमें मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी. अमिताभ की कविता ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. कुछ यूजर्स ने उनकी तारीफ की, तो कुछ ने पूछा कि उन्होंने पीएम मोदी का नाम क्यों नहीं लिया. फिर भी इस पोस्ट ने देशभक्ति और सेना के प्रति उनके सम्मान को साफ जाहिर किया.
Also Read
- Anushka Sharma Note: 'वो आंसू याद रहेंगे', पति विराट रोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर अनुष्का शर्मा ने ऐसे किया रिएक्ट
- Anushka Sharma and Virat Kohli: रिटायरमेंट के तुरंत बाद कहां रवाना हुए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा?
- Sa Re Ga Ma Pa Lil’ Champ Season 4 Winner: ये है सा रे गा मा पा लिटिल चैंप सीजन 4 का विनर