Preity Zinta Reaction: 'RCB के सभी खिलाड़ियों को गिरफ्तार करें...', प्रीति जिंटा के उदास होने पर क्या बोले फैंस

PBKS vs RCB Preity Zinta Reaction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. इस हाई-वोल्टेज मैच में PBKS की मालकिन और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Imran Khan claims
Social Media

PBKS vs RCB Preity Zinta Reaction: IPL 2025 के क्वालीफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. इस हाई-वोल्टेज मैच में PBKS की मालकिन और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. खासतौर पर जब RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हुए, तो प्रीति की खुशी देखने लायक थी.  

मैच में PBKS की बल्लेबाजी ढहने के बाद 101 रनों का छोटा स्कोर बनाकर वे दबाव में थे. ऐसे में विराट कोहली का विकेट PBKS के लिए राहत की किरण बना. कोहली ने केवल 12 गेंदों में 12 रन बनाए और काइल जैमीसन की गेंद पर कैच आउट हो गए. स्टैंड में मौजूद प्रीति खड़ी होकर अपनी टीम का हौसला बढ़ाती दिखीं. उनकी यह रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर छा गया. दूसरी ओर, विराट की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने पति के आउट होने पर निराश दिखीं. प्रीति का यह उत्साह भरा अंदाज फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया.  

पंजाब की बल्लेबाजी ने बढ़ाई चिंता

पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह बिखर गई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS ने 14.1 ओवर में केवल 101 रन बनाए. प्रियांश आर्या (7), प्रभसिमरन सिंह (18), कप्तान श्रेयस अय्यर (2) और जोश इंग्लिस (4) जैसे प्रमुख बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. RCB के गेंदबाजों जोश हेजलवुड (3/21), सुयश शर्मा (3/17), यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रीति की शुरुआती उत्साह भरी मुस्कान धीरे-धीरे चिंता में बदल गई, जो स्टैंड में उनकी भावनाओं से साफ झलक रही थी.   

किसी ने कमेंट करते हुए कहा, 'प्रिय पंजाब पुलिस कृपया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सभी खिलाड़ियों को गिरफ्तार करें. प्रीति जिंटा दुखी दिख रही हैं. ये ट्वीट ध्रुव ठाकुर के नाम से शेयर किया गया है.

RCB की आसान जीत

RCB ने 102 रनों के लक्ष्य को केवल 10 ओवर में हासिल कर लिया. फिल साल्ट ने 27 गेंदों में 56 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसने PBKS की उम्मीदों को तोड़ दिया. इस जीत के साथ RCB ने IPL 2025 के फाइनल में जगह पक्की कर ली. यह उनकी 2016 के बाद पहली फाइनल में एंट्री है. दूसरी ओर, PBKS को अब क्वालीफायर 2 में एलिमिनेटर के विजेता (मुंबई इंडियंस या गुजरात टाइटन्स) के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा.  

India Daily