Pawan Singh Wife Controversy: पवन सिंह की पत्नी को मिला 'करणी सेना भारत' का साथ! ज्योति संग विवाद के बीच भोजपुरी स्टार को मिला अल्टीमेटम
पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद अब सुर्खियों में है. ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है और मदद की गुहार लगाई थी. इस मामले में अब करणी सेना भारत ने ज्योति का साथ देने का फैसला किया है. संगठन ने पवन सिंह को चेतावनी दी है कि वे जल्द से जल्द ज्योति के साथ मतभेद सुलझाएं, वरना कड़ा कदम उठाया जाएगा.
Pawan Singh Wife Controversy: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद अब सुर्खियों में है. ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है और मदद की गुहार लगाई थी. इस मामले में अब करणी सेना भारत ने ज्योति का साथ देने का फैसला किया है. संगठन ने पवन सिंह को चेतावनी दी है कि वे जल्द से जल्द ज्योति के साथ मतभेद सुलझाएं, वरना कड़ा कदम उठाया जाएगा. करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह ने ज्योति से फोन पर बात की और उनसे मुलाकात भी की.
इस बातचीत की रिकॉर्डिंग वीर प्रताप ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर शेयर की. उन्होंने लिखा कि अगर ज्योति के साथ अन्याय हुआ तो यह केवल उनकी लड़ाई नहीं रहेगी, बल्कि पूरे समाज की लड़ाई बन जाएगी. वीर प्रताप ने देशवासियों से इस मामले में समर्थन देने की अपील की.
उन्होंने कहा कि सामने वाला चाहे कोई भी हो, उसे ठीक किया जाएगा. ज्योति ने फोन पर अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि पवन सिंह उनसे स्पष्ट बात नहीं करते. वे नहीं समझ पा रही हैं कि पवन उनसे क्या चाहते हैं.
ज्योति ने कहा कि वे पवन की पत्नी बनकर रहना चाहती हैं, लेकिन बातचीत तक नहीं हो रही. जवाब में वीर प्रताप ने ज्योति को भरोसा दिलाया कि वे उनकी बहन की तरह मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि यह पारिवारिक मामला है और समाज इसे गंभीरता से ले रहा है. वीर प्रताप ने बताया कि करीब 10 लाख लोगों ने ज्योति को मदद देने की मांग की है. यह मामला अब निजी से सामाजिक बन चुका है.
ज्योति संग विवाद के बीच भोजपुरी स्टार को मिला अल्टीमेटम
करणी सेना ने ज्योति को हरसंभव सहायता का वादा किया है. संगठन ने साफ कर दिया है कि अगर पवन सिंह ने जल्द ही इस विवाद को नहीं सुलझाया, तो वे बड़े स्तर पर कार्रवाई करेंगे. अब देखना यह है कि इस मामले का क्या नतीजा निकलता है और क्या पवन सिंह इस अल्टीमेटम का जवाब देंगे.
और पढ़ें
- Kantara Chapter 1 Collection: 'कांतारा चैप्टर 1' का बजा डंका, 4 दिन में इन फिल्मों को चटाई धूल, बनी साल की टॉप फिल्म
- Zubeen Garg Death: पाकिस्तान में जुबिन गर्ग को दी गई श्रद्धांजलि, कराची कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल
- Bharti Singh Pregnancy: ढाई महीने तक भारती सिंह को खुद अपनी प्रेग्नेंसी की नहीं लगी कानोंकान खबर, फिर यूं पता चली गुड न्यूज