menu-icon
India Daily

Pawan Singh Cryptic Note: ‘कोई न जाने पीर पराई’, ताबड़तोड़ आरोपों के बाद पवन सिंह ने शेयर की पहली पोस्ट, कंफ्यूज हुए फैंस!

Pawan Singh Cryptic Note: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह एक बार फिर विवादों में हैं. एक वीडियो में सह-कलाकार अंजलि राघव के साथ अनुचित व्यवहार के आरोप लगे हैं. अंजलि ने इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया है, वहीं पत्नी ज्योति सिंह ने इमोशनल पोस्ट में पवन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और आत्महत्या जैसे संकेत दिए हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
Pawan Singh Cryptic Note
Courtesy: Social Media

Pawan Singh Cryptic Note: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर पवन सिंह एक बार फिर विवादों की चपेट में हैं. इस बार मामला एक वायरल वीडियो का है, जिसमें वह अपनी सह-कलाकार अंजलि राघव के साथ एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान मंच पर दिखाई दे रहे हैं. आरोप है कि पवन सिंह ने कार्यक्रम के दौरान अंजलि को अनुचित तरीके से छूने की कोशिश की है. इस क्लिप के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.

विवादों के बीच, पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह हाथ जोड़कर प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने एक रहस्यमयी संदेश भी लिखा:, 'एक कहावत है, जिस तन लगे सो तन जाने, कोई न जाने पीर पराई.' इस पोस्ट को कई लोगों ने सहानुभूति बटोरने की कोशिश बताया, जबकि उनके समर्थकों ने इसे उनके आंतरिक दर्द का संकेत माना.

अंजलि राघव ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री

इस पूरी घटना में सबसे बड़ा बयान अंजलि राघव का सामने आया है, जिन्होंने साफ तौर से कहा कि वह अब भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ रही हैं. अंजलि ने बताया कि वह इस वीडियो को लेकर बेहद तनाव में हैं और उन्हें लगातार यह सवाल झेलना पड़ रहा है कि उन्होंने मौके पर प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

उन्होंने कहा, 'मैंने चुप रहना चुना क्योंकि मैं मंच पर थी. लोगों की उम्मीद थी कि मैं थप्पड़ मारूं, लेकिन मैं हैरान थी. अब मैं यह तय कर चुकी हूं कि इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बनूंगी.'

पत्नी ज्योति सिंह ने लगाए गंभीर आरोप

पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने भी इस विवाद को और हवा दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए अपने पति पर उपेक्षा का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा कि पवन महीनों से उनके कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दे रहे हैं. पोस्ट में उन्होंने आत्महत्या जैसे संकेत भी दिए, जिससे उनके फैंस और परिवार में चिंता की लहर दौड़ गई है.

सोशल मीडिया पर पवन सिंह के इस विवाद को लेकर मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. एक तरफ जहां लोग उन्हें जवाबदेह ठहरा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके फैंस उन्हें समझने की अपील कर रहे हैं.