Bigg Boss 19

Parineeti Chopra 2nd Anniversary: प्रेग्नेंट परिणीति ने पति राघव के लिए लिखा रोमांटिक नोट, शादी की दूसरी सालगिरह पर ऐसे लुटाया प्यार

Parineeti Chopra 2nd Anniversary: प्रेग्नेंट एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा ने अपनी दूसरी शादी की सालगिरह के अवसर पर सोशल मीडिया पर रोमांटिक पोस्ट शेयर किए. परिणीति ने पति के लिए प्यारा नोट लिखा और दोनों ने अपने पहले बच्चे की उम्मीद की खबर भी साझा की.

Instagram
Babli Rautela

Parineeti Chopra 2nd Anniversary: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा 24 सितंबर, 2023 को राजस्थान के उदयपुर में अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे थे. बुधवार को जोड़े ने अपनी दूसरी शादी की सालगिरह मनाई. सालगिरह के मौके पर परिणीति ने अपनी पेरिस यात्रा की तस्वीरें साझा कीं. तस्वीर में राघव काले रंग की 'आई लव पेरिस' टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे थे. परिणीति ने मस्ती भरे अंदाज में टी-शर्ट पर 'S' अक्षर को ढककर 'आई लव परी' लिखा, जो उनका उपनाम है.

उन्होंने लिखा, 'एक पत्नी होने के नाते, यह मेरा फ़र्ज़ था कि मैं उस गलती को सुधारूं. हैप्पी एनिवर्सरी मेरी रागिनी! मेरे जीवन का प्यार, मेरा पगलू दोस्त, मेरा शांत और संयमित पति - मैं अपनी बाकी जिंदगी तुम्हारे साथ बिताने के लिए बेताब हूं.'

पोस्ट पर राघव का रिएक्शन

राघव ने भी वही तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और लिखा, 'ब्रेकिंग: पत्नी अपने पति को अपने से ज्यादा किसी और चीज से प्यार करने नहीं देती, यहां तक कि शहरों से भी नहीं. उस लड़की को हैप्पी एनिवर्सरी जो हर जगह को घर जैसा एहसास देती है.' इससे पता चलता है कि दोनों एक-दूसरे के लिए कितने खास और प्यारे हैं.

प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट और खुशी के पल

इस साल 25 अगस्त को, परिणीति और राघव ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी साझा की. उन्होंने एक गोल केक की तस्वीर पोस्ट की, जिस पर लिखा था '1 + 1 = 3' और उसके नीचे दो छोटे सुनहरे पैरों के निशान थे. पोस्ट में दोनों पार्क में हाथ पकड़े टहलते हुए नजर आए. उन्होंने लिखा, 'हमारा छोटा सा ब्रह्मांड... अपने रास्ते पर है. असीम आशीर्वाद.' यह पोस्ट उनके फैंस के बीच बहुत वायरल हुई और दोनों के जीवन में आने वाले नए अध्याय की खुशी को साझा किया.

परिणीति और राघव ने मई 2023 में नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की थी. इसके बाद उन्होंने उदयपुर में भव्य शादी की थी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों ने हिस्सा लिया. शादी से लेकर अब तक दोनों का रिश्ता मीडिया और फैंस के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है.