अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के सारे फंक्शन काफी अच्छे से हो गए और इस फंक्शन में जाह्नवी कपूर ने अपने लुक से हर किसी को हैरान कर दिया है. शादी के सारे फंक्शन अटेंड करने के बाद अब एक्ट्रेस अपने काम की ओर लौट गई हैं. इन दिनों जाह्नवी कपूर अपनी आगामी फिल्म 'उलझ' को लेकर सुर्खियों में हैं. जाह्नवी कपूर को अभी हाल ही में फिल्म 'उलझ' के प्रिव्यू में देखा गया.
फिल्म 'उलझ' के प्रिव्यू के दौरान पैपराजी ने जाह्नवी कपूर से कई सवाल किए जिसका जवाब एक्ट्रेस ने दिया. वहीं एक पैपराजी ने उनसे पूछा कि वह शादी कब करेंगी, तो इस सवाल पर जाह्नवी कपूर का रिएक्शन देखने लायक था.
दरअसल, अभी हाल ही में Janhvi ने अपने इंटाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा, 'दोस्तों मेरे पास एक सीक्रेट है, इंतजार नहीं कर सकती आपसे शेयर करने के लिए.' जाह्नवी कपूर की इस पोस्ट के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल थे. कई लोगों को लगा कि वो शिखर पहाड़िया संग अपनी शादी की अनाउंसमेंट करेंगी या फिर अपना रिलेशनशिप स्टेट्स बताएंगी. बस इसी पोस्ट को लेकर पैपराजी ने उनसे सवाल किया कि आखिर वो सीक्रेट क्या है बताइए, तो इसका जवाब देते हुए जाह्नवी ने तुरंत बोला, 'क्या आप पागल हो गए हैं?'
इसके बाद एक्ट्रेस ने कहा कि आपको 16 जुलाई को पता चल जाएगा कि वो क्या है? आपको बता दें कि अभी हाल ही में जाह्नवी कपूर ने शिखर पहाड़िया के लिए कहा था कि मैं उसको तब से जानती हूं जब मैं 15-16 साल की थी. वो मेरा सपोर्ट सिस्टम है, मेरे सपने हमेशा उसके सपने रहे हैं और उसके सपने मेरे सपने रहे हैं. ऐसा लगता है हमने एक दूसरे को पाला है.