menu-icon
India Daily

'मेरी क्लास में किसी को पीरियड्स नहीं आते थे, मैंने अपनी पूरी जिंदगी...',रेणुका शहाणे ने बताई आपबीती

रेणुका ने कहा कि क्योंकि पीरियड्स पर मेरी साथ की लड़कियों से बात ही नहीं होती थी तो वह धारणा आज भी मेरे साथ है. आज भी मैं इसको लेकर किसी को नहीं बताती. आज तक मैं उस भावना से उबर नहीं पाई हूं. मैं अपने शरीर और अपने पहनावे को लेकर काफी रूढ़िवादी हूं. पीरियड्स के कारण असल जीवन में संघर्ष करने वाली रेणुका किसी सैनेटरी ब्रांड का विज्ञापन करने वाली पहली एक्ट्रेस थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
renuka shahane
Courtesy: social media

 Bollywood News: नब्बे के दशक की सुपरहिट फिल्म हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित की बड़ी बहन का किरदार निभाने वाली रेणुका शहाणे ने भारतीय समाज में पीरियड्स को लेकर मौजूद टैबू पर खुलकर बात की. मराठी फिल्मों का पॉपुलर चेहरा रेणुका ने खुलासा किया कि उन्होंने 10 साल की उम्र में ही पीरियड्स आने लगे थे. उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में पीरियड्स का बाद में उनके शरीर पर असर पड़ा.  उन्होंने कहा किया कि बचपन में जिन अनुभवों से वह गुजरीं, उसके कारण उन्हें अब भी अपने शरीर को छिपाकर रखने की भावना महसूस होती है.

मुझे 10 साल की उम्र में पीरियड्स आ गए थे

पॉडकास्ट के दौरान  रेणुका ने कहा, '10 साल की उम्र में मुझे पहली बार पीरियड्स आए थे. मैं अब 58 साल की हो चुकी हूं. मैंने अपनी पूरी जिंदगी पीरियड्स के साथ गुजारी है. मैंने मानसिक रूप से अपनी बचपन बहुत कम समय के लिए जिया.' उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में आप शारीरिक रूप से इतने परिपक्व नहीं होते, आपका मानसिक विकास भी नहीं हुआ होता और आप यह नहीं समझ पाते कि आपके साथ ये क्या हो रहा है.

मेरी मां ने चित्र बनाकर मुझे समझाया
एक्ट्रेस ने कहा कि इस मामले में मैं खुशकिस्मत थी. मेरी मां ने एक चित्र बनाकर मुझे बताया कि यह (पीरियड्स) कैसे काम करते हैं. मेरे घर में इस विषय पर खुलकर बात होती थी. मुझे कुल मिलाकर यह समझाया गया कि यह सब कुछ बुरा नहीं है और मैं किसी बीमारी से पीड़ित नहीं हूं.

मेरी क्लास में किसी को पीरियड्स नहीं आते थे
रेणुका ने कहा कि उस समय मेरी क्लास में कोई ऐसी लड़की नहीं थी जिसे पीरियड्स आते हों. मेरी कोई दोस्त भी ऐसी नहीं थी. इसलिए इस बात को उन्हें बताने के लिए मुझे उनके पीरियड्स आने तक का इंतजार करना पड़ा. मेरी दोस्तों को पीरियड्स तीन महीने बाद आए. पीरियड्स के उस समय में मैं बहुत अकेला महसूस करती थी. आप महसूस करते हो कि आप इसको लेकर किसी से नहीं बोल सकते लेकिन मैं सब कुछ अपनी मां से कह सकती थी.

पीरियड्स पर मेरी किसी से बात नहीं होती थी

रेणुका ने कहा कि क्योंकि पीरियड्स पर मेरी साथ की लड़कियों से बात ही नहीं होती थी तो वह धारणा आज भी मेरे साथ है. आज भी मैं इसको लेकर किसी को नहीं बताती. आज तक मैं उस भावना से उबर नहीं पाई हूं. मैं अपने शरीर और अपने पहनावे को लेकर काफी रूढ़िवादी हूं. आपके ऊपर आपके बचपन का काफी आसर होता है. पीरियड्स के कारण असल जीवन में संघर्ष करने वाली रेणुका किसी सैनेटरी ब्रांड का विज्ञापन करने वाली पहली एक्ट्रेस थी.