शादी टलते ही पलाश मुच्छल-स्मृति मंधाना ने उठाया बड़ा कदम! इंस्टाग्राम पर लोग छानने लगे आईडी

शादी विवाद के बीच स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने अपने इंस्टाग्राम बायो में बदलाव किए है. सोशल मीडिया पर अफवाहें तेज हैं जबकि दोनों ने अब तक कोई बयान नहीं दिया.

Instagram
Babli Rautela

क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी पहले से ही सुर्खियों में थी लेकिन अब यह एक बड़े विवाद में बदल चुकी है. शादी पोस्टपोन होने के बाद से अफवाहों का दौर लगातार जारी है. इसी बीच दोनों के इंस्टाग्राम बायो में एक नया बदलाव देखा गया जिसने सोशल मीडिया पर हलचल और बढ़ा दी है. स्मृति और पलाश दोनों ने अपने बायो में ईविल आई इमोजी जोड़ दिया है. इस बदलाव के बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या दोनों के बीच सब ठीक हो रहा है और क्या शादी की नई तारीख जल्द घोषित होगी.

ईविल आई इमोजी आमतौर पर नजर से बचने और नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है. इसलिए जैसे ही दोनों ने यह इमोजी एक साथ जोड़ा, फैंस ने इसे एक संकेत के रूप में देखा. लोगों ने सवाल उठाए कि क्या यह दोनों के बीच चल रहे तनाव को शांत करने की कोशिश है.

क्यों टली शादी और कैसे शुरू हुई अफवाहें?

पलाश और स्मृति की शादी 23 नवंबर 2025 को होनी थी. लेकिन समारोह के दिन ही स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक जैसे लक्षण महसूस हुए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर होने के बाद शादी अनिश्चित काल के लिए रोक दी गई. हालांकि, इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने दावा करना शुरू कर दिया कि पलाश ने शादी से एक रात पहले एक कोरियोग्राफर के साथ धोखा किया था और उन्हें रंगे हाथ पकड़ा गया. इन दावों ने तेजी से चर्चा पकड़ ली.

Palash Muchhal-Smriti Mandhana -India Daily Instagram

चीजें और खराह हो गई जब स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम से शादी और सगाई की तस्वीरें हटा दीं. इसके बाद कई लोगों ने यह मानना शुरू कर दिया कि धोखा देने की अफवाहें सच हो सकती हैं. लेकिन अब तक पलाश और स्मृति दोनों की ओर से इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है.

कोरियोग्राफर गुलनाज खान ने किया रिएक्ट

अफवाहों में यह कहा गया कि जिस कोरियोग्राफर को लेकर विवाद हुआ वह नंदिका या गुलनाज़ थीं. शुक्रवार को गुलनाज़ खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन दावों को पूरी तरह नकार दिया.

उन्होंने लिखा, 'मैंने देखा है कि मेरे और मेरी दोस्त नंदिका के बारे में बहुत सारे अंदाजे और झूठे दावे किए जा रहे हैं इसलिए मैं यह साफ कर देना चाहती हूं. हम इस मामले में शामिल व्यक्ति नहीं हैं. सिर्फ इसलिए कि हम किसी को सोशली जानते हैं या उनके साथ हमारी फोटो है इसका मतलब यह नहीं है कि हम उनके पर्सनल मामलों से जुड़े हैं. प्लीज चीजों को इज्जतदार रखें और जल्दबाजी में किसी नतीजे पर न पहुंचें. हम आपकी समझ और सपोर्ट की तारीफ करते हैं.'