पलाश मुच्छल पर बरसी एक और आफत, स्मृति मंधाना से शादी टूटने के बाद लीक हुआ फोन नंबर
क्रिकेटर स्मृति मंधाना से शादी विवादों में फंसे म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल का एक पुराना ट्वीट वायरल हो गया है, जिससे उनका पर्सनल फोन नंबर लीक हो गया. 2011 में महेश भट्ट को किए गए इस ट्वीट में उन्होंने अपना नंबर खुद लिखा था.
क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ शादी विवादों में घिरे म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर अब उनका एक बेहद पुराना ट्वीट वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने खुद अपना पर्सनल फोन नंबर शेयर किया था. जैसे ही यह ट्वीट सामने आया, नेटिजन्स ने इसे तेजी से वायरल कर दिया और यह एक नई परेशानी बनकर उभर आया.
मौजूदा विवादों वाली स्थिति में जहां पहले से ही कई आरोप सामने आ रहे हैं, वहीं फोन नंबर लीक होने से परेशानी और बढ़ गई है. नया मुद्दा उस समय उभरा जब यूजर्स को पलाश का 2011 का एक पुराना पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट को मैसेज करते हुए अपना नंबर लिखा था.
सोशल मीडिया पर लीक हुआ पलाश मुच्छल का नंबर
यह वायरल पोस्ट असल में 2011 में किया गया एक ट्वीट है, जब पलाश फिल्म खेलें हम जी जान से में बाल कलाकार के रूप में काम कर चुके थे. उन्होंने महेश भट्ट को लिखा था कि वह एक्टर हैं और उनके साथ काम करना चाहते हैं. इसी ट्वीट के अंत में उन्होंने अपना फोन नंबर भी लिखा था. ट्वीट की लाइनें इस प्रकार थीं @MaheshNBhatt हाय सर मैं एक एक्टर हूं मेरी हालिया फिल्म खेलें हम जी जान से है मैं बस आपके साथ काम करना चाहता हूं सर मेरा नंबर 81 है थैंक्स.
यह ट्वीट अब हटा दिया गया है लेकिन तब तक कई यूजर्स इसके स्क्रीनशॉट्स शेयर कर चुके थे. Truecaller पर भी यह नंबर पलाश मुच्छल के नाम से कन्फर्म बताया गया है. हालांकि मीडिया ने उनकी प्राइवेसी का सम्मान करते हुए इसे सार्वजनिक नहीं किया.
15 साल की उम्र में मिली पहचान
जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तब पलाश सिर्फ 15 साल के थे. ट्रेलर में उनकी झलक भले ही छोटी थी लेकिन उनके लिए यह एक बड़ा अनुभव था. इसके बाद उन्होंने अनुपम खेर के एक ट्वीट का जवाब भी दिया था जिसमें उन्होंने खुद को फिल्म के एक किरदार झुनकू के रूप में याद दिलाया था.
पलाश ने लिखा था, @AnupamPkher हाय सर कैसे हो मुझे याद है khjjs की झुनकू हम प्रीमियर पर मिले थे. यह भी उसी दौर की एक याद थी जब वह एक्टिंग की ओर आकर्षित थे.
और पढ़ें
- 'अधिकारी इतने दब्बू नहीं हो सकते' , शाहरुख की रेड चिलीज का 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' केस में समीर वानखेड़े को करारा जवाब
- धर्मेंद्र की आखिरी झलक नहीं पा सकी मुमताज! आधे घंटे तक हॉस्पिटल में करती रही इंतजार, बयां किया दर्द
- धर्मेंद्र की प्रेयर मीट होगी खास, सोनू निगम गाएंगे दिवगंत अभिनेता के यादगार गाने, जानें सारी डिटेल्स