'मैं इसे फिर से करूंगा...', पाकिस्तान रैपर ने कॉन्सर्ट में लहराया भारतीय तिरंगा; भड़के लोग तो दिया बेबाक जवाब
पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम ने इस सप्ताहांत सोशल मीडिया पर तब हंगामा मचा दिया जब उन्होंने नेपाल में एक प्रदर्शन के दौरान भारतीय तिरंगा लहराया और खुद को उसमें लपेट लिया. इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है.
मुंबई: पाकिस्तान रैपर तल्हा अंजुम इन दिनों बड़े विवाद में फंस गए हैं. हाल ही में नेपाल में हुए एक कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने स्टेज पर भारतीय तिरंगा लहराया, जिसकी तस्वीर वायरल होते ही पाकिस्तान में उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा. इस घटना के बाद पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर तल्हा की आलोचना होने लगी, लेकिन रैपर ने ट्रोलर्स के सामने झुकने के बजाय सबको तगड़ा जवाब दिया.
तल्हा अंजुम ने X (Twitter) पर पोस्ट करके साफ कहा कि उनकी कला की कोई सीमा नहीं होती और वह किसी देश से नफरत नहीं रखते. उन्होंने लिखा, 'मेरे दिल में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है. मेरी कला की कोई सरहद नहीं. अगर भारतीय झंडा लहराने से विवाद होता है तो होने दीजिए, मैं ये फिर से करूंगा. मैं मीडिया, सरकारों और उनके प्रोपेगेंडा की परवाह नहीं करता. उर्दू रैप हमेशा सरहदों से ऊपर रहा है और रहेगा.'
2024 में रिलीज किया 2 सोलो एल्बम
दूसरी ओर, भारत में तल्हा के फैंस इस कदम से खुश हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि तल्हा ने तिरंगे का सम्मान करके एक बड़ा दिल दिखाया है. तल्हा पिछले कुछ वर्षों में तेजी से मशहूर हुए हैं. 2024 में उनके दो सोलो एल्बम रिलीज हुए. फिल्म कट्टर कराची के साथ उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. 2021 में उनके गाने गुमान, अफसाने और PSL एंथम ग्रूव मेरा ने उन्हें बड़ी पहचान दिलाई.
तल्हा अंजुम कौन हैं?
रैपर तल्हा अंजुम का वायरल वीडियो देखकर लोग उन्हें खोजने लगे हैं। 30 वर्षीय तल्हा अंजुम कराची के रहने वाले हैं। उन्हें पाकिस्तान के टॉप रैपर्स और गीतकारों में से एक माना जाता है। उनके गाने फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। सिंगिंग के साथ-साथ तल्हा ने एक्टिंग में भी डेब्यू किया है।