Pakistan Ceasefire Violation: 'अनपढ़ों को समझ नहीं आया', पाक के सीजफायर उल्लंघन के बाद अली गोनी ने उड़ाई खिल्ली, भड़के पाकिस्तानी

Pakistan Ceasefire Violation: युद्ध विराम समझौते के बावजूद सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा. पाकिस्तानी सेना ने कश्मीर सहित कई क्षेत्रों में ड्रोन हमले और गोलीबारी कर सीजफायर का खुला उल्लंघन किया है. भारतीय सेना भी इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

Social Media
Babli Rautela

Pakistan Ceasefire Violation: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम समझौते के बावजूद सीमा पर तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा. पाकिस्तानी सेना ने कश्मीर सहित कई क्षेत्रों में ड्रोन हमले और गोलीबारी कर सीजफायर का खुला उल्लंघन किया है. भारतीय सेना भी इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इस बीच, टीवी एक्टर अली गोनी के एक ट्वीट ने दोनों देशों के बीच सोशल मीडिया पर नई जंग छेड़ दी है.

पाकिस्तानी सेना की हरकतों पर भड़के अली गोनी ने ट्वीट कर तंज कसा, 'उर्दू में लिखकर भेजो, इंग्लिश में समझ नहीं आया होगा ये अनपढ़ आर्मी को. #ceasefireviolation.' अली के इस ट्वीट ने पाकिस्तानी यूजर्स को आगबबूला कर दिया. उनके कमेंट सेक्शन में नाराज यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.

अली गोनी के कमेंट से भड़के पाकिस्तानी

अली पहले भी कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से हो रहे हमलों और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी बात रख चुके हैं. उन्होंने बताया कि उनका परिवार जम्मू-कश्मीर में रहता है, जहां लोग दहशत में हैं. इस बीच, पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भी सीजफायर को लेकर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान और उसकी सेना ने शांति का रास्ता चुना है. उनके इस बयान पर भारतीय यूजर्स भड़क गए और उन्हें सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. यूजर्स ने मावरा के दावों को खारिज करते हुए सीजफायर उल्लंघन के तथ्य सामने रखे. 

सीमा पर क्या है स्थिति?

पाकिस्तानी सेना की ओर से लगातार हो रहे ड्रोन हमले और गोलीबारी ने सीमावर्ती इलाकों में तनाव बढ़ा दिया है. भारत ने इन हमलों का कड़ा जवाब देते हुए अपनी सैन्य तैयारियों को और मजबूत किया है. विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान की यह हरकत क्षेत्र में अस्थिरता पैदा करने की साजिश का हिस्सा हो सकती है.

इस घटनाक्रम ने न केवल सीमा पर तनाव बढ़ाया है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी दोनों देशों के नागरिकों के बीच तीखी बहस को जन्म दिया है. स्थिति पर सभी की नजरें टिकी हैं.