Paatal Lok Season 2 Review: Amazon Prime Video ने 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में पाताल लोक सीजन 2 के साथ की है. यह शो एक बार फिर दिखाता है कि सही दिशा में मेहनत और बेहतरीन कहानी के दम पर बिना लाउड हंगामे के भी शानदार वेब सीरीज बनाई जा सकती है. जयदीप अहलावत और ईश्वाक सिंह की अदाकारी, अविनाश अरुण धावरे का डायरेक्शन, और दमदार कहानी इसे एक मास्टरपीस बनाते हैं.
शो की कहानी हाथी राम चौधरी (जयदीप अहलावत) और उनके जूनियर अंसारी (ईश्वाक सिंह) के इर्द-गिर्द घूमती है. जमनापार थाने का इंस्पेक्टर हाथी राम अब भी अपनी खास स्टाइल में काम कर रहा है, जबकि अंसारी अब ACP बन चुके हैं. नागालैंड में एक अहम समिट से पहले मर्डर का मामला सामने आता है. संवेदनशील हालात को देखते हुए अंसारी इस केस की जांच में हाथी राम को शामिल कर लेते हैं. केस के साथ-साथ इनकी निजी जिंदगी की समस्याएं और उनकी केमिस्ट्री इस सीजन की जान हैं. कहानी की गहराई और वास्तविकता दर्शकों को अपनी ओर बांधे रखती है.
जयदीप अहलावत (हाथी राम चौधरी): जयदीप ने फिर साबित किया कि वह अपने दौर के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उनके डायलॉग्स और बॉडी लैंग्वेज से किरदार में गहराई नजर आती है. हरियाणवी बैकग्राउंड के बावजूद वह दिल्ली के एक आम पुलिसवाले को इतने शानदार तरीके से निभाते हैं कि किरदार जीवंत लगता है.
ईश्वाक सिंह (अंसारी): अपने सीनियर को सम्मान देने और एक जिम्मेदार ACP के रूप में उनका किरदार प्रभावशाली है. उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया है.
गुल पनाग और तिलोतमा शोम: गुल पनाग अपने किरदार में दमदार हैं, जबकि तिलोतमा शोम नागालैंड की पुलिस ऑफिसर के रूप में पूरी तरह फिट बैठती हैं. उनके प्रदर्शन ने कहानी को और मजबूत किया है.
अविनाश अरुण धावरे का डायरेक्शन काबिले तारीफ है. उन्होंने शो की आत्मा को जीवित रखा और कहानी को इसकी जड़ों से जोड़े रखा. कहानी में नागालैंड की संवेदनशीलता, किरदारों का वास्तविक चित्रण, और बेहतरीन डायलॉग इसे और खास बनाते हैं.
यह सीजन धीमी रफ्तार से आगे बढ़ता है, लेकिन इसकी गहराई दर्शकों को बांधे रखती है. न कोई बेवजह की हीरोपंती, न लाउड म्यूजिक, और न ही अनावश्यक ग्लैमर. यह शो अपने साधारण लेकिन प्रभावी अंदाज से दर्शकों को जोड़ता है. पाताल लोक सीजन 2 5 साल बाद भी पहले सीजन की गुणवत्ता को बनाए रखता है. दमदार कहानी, बेहतरीन अभिनय और शानदार निर्देशन इसे 2025 की बेहतरीन शुरुआत बनाते हैं.
रेटिंग: ⭐⭐⭐⭐ (4/5)