menu-icon
India Daily

'पाताल लोक 2' के रिलीज से पहले ही 'हाथीराम' पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्टर के पिता का हुआ निधन

'पाताल लोक 2' फेम एक्टर जयदीप अहलावत पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. हाल ही में एक्टर के पिता का निधन हो गया है. एक्टर की टीम ने बयान जारी करते हुए लिखा कि, 'हमें जयदीप अहलावत के पिता के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है. एक्टर अब अपने होम टाउन के लिए रवाना हो गए है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
jaideep ahlawat father dies
Courtesy: social media

Jaideep Ahlawat Father Passes Away: 'पाताल लोक 2' फेम एक्टर जयदीप अहलावत पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. हाल ही में एक्टर के पिता का निधन हो गया है. इस खबर को सुनने के बाद एक्टर के फैंस भी काफी परेशान हो गए है. जयदीप अहलावत की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया है कि एक्टर के पिता का निधन बीती रात मुंबई में हुआ है. 

'हाथीराम' पर टूटा दुखों का पहाड़

फिलहाल जयदीप अहलावत के लिए यह समय काफी बुरा है. क्योंकि एक्टर के पिता ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. कहा जा रहा है कि जयदीप अपने पूरे परिवार के साथ पिता के अंतिम संस्कार के लिए अपने घर से निकल गए है. बता दें कि जयदीप अपने पिता के बेहद करीब थे. लेकिन एक्टर अपने पिता से काफी डरते भी थे. इस बात का खुलासा जयदीप अपने कई इंटरव्यू में भी कर चुके हैं. 

एक्टर की टीम ने बयान जारी करते हुए लिखा कि, 'हमें जयदीप अहलावत के पिता के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है. एक्टर अब अपने होम टाउन के लिए रवाना हो गए है. जयदीप और उनके परिवार ने इस मुश्किल वक्त में उनकी प्राइवेसी का बनाए रखने का अनुरोध किया है'

17 जनवरी को रिलीज होगा 'पाताल लोक' का सीजन 2

बता दें कि जयदीप अहलावत को फिल्म राजी, महाराज, जाने जान, थ्री ऑफ अस, संदीप और पिंकी फरार जैसी फिल्मों में उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है. इसके अलावा साल 2020 में आई पॉपुलर वेब सीरीज पाताल लोक में 'हाथीराम' के किरदार से उन्हें खास पहचान मिली थी.

जयदीप जल्द ही अब पाताल लोक के दूसरे सीजन में नजर आने वाले है. 17 जनवरी को इसका दूसरा सीजन अमेजॉन पर स्ट्रीम होगा.  इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन का फैेंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. हर कोई सीरीज में जयदीप अहलावत की एक्टिंग को काफी पसंद करता है. अब देखना होगा कि अपने पिता के निधन के बाद एक्टर कब से इस सीरीज का दोबारा प्रमोशन करते हुए नजर आएंगे.