Oscars 2026 Nomination: ऑस्कर 2026 के नॉमिनेशन आज, जानें कब और कहां देख सकते हैं 98वें अकादमी अवॉर्ड्स

98वें एकेडमी अवॉर्ड्स को लेकर फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. आज यानी गुरुवार 22 जनवरी को इसकी अनाउसमेंट कर दी जाएगी. चलिए जानते हैं कि आप कब और कहां देख सकते हैं लाइव ऑस्कर 2026 के नॉमिनेशन...

x
Antima Pal

आज गुरुवार यानी 22 जनवरी 2026 को 98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नामांकन घोषित होने वाले हैं. यह प्रतिष्ठित समारोह भारतीय सिनेमा के लिए भी खास मायने रखता है, क्योंकि इस बार भारत की कई फिल्में रेस में शामिल हैं. नामांकन की घोषणा अमेरिकी समयानुसार सुबह 8:30 बजे (ईस्टर्न स्टैंडर्ड टाइम) होगी, जो भारतीय समयानुसार शाम लगभग 7:00 बजे होगी. कुछ स्रोतों के अनुसार यह 6:30 PM से 9:45 PM IST के बीच शुरू हो सकती है.

ऑस्कर 2026 के नॉमिनेशन आज

नामांकन लाइव देखने के लिए आप Oscar.com और Oscar.org पर जा सकते हैं. इसके अलावा यह फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी स्ट्रीम किया जाएगा. एक्टर डेनियल ब्रूक्स और लुईस पुलमैन इस घोषणा के होस्ट होंगे. 98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का मुख्य समारोह 15 मार्च 2026 को लॉस एंजिल्स में होगा.

इसके अलावा बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए 201 फिल्मों की एलिजिबिलिटी लिस्ट में पांच भारतीय फिल्में शामिल हैं. इनमें ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' (कन्नड़ ब्लॉकबस्टर), अनुपम खेर की डायरेक्टोरियल 'तन्वी द ग्रेट', मल्टीलिंगुअल एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा', तमिल फिल्म 'टूरिस्ट फैमिली' और राधिका आप्टे वाली 'सिस्टर मिडनाइट' (यूके-इंडिया को-प्रोडक्शन) शामिल हैं. ये फिल्में बेस्ट पिक्चर, डायरेक्शन, एक्टिंग, सिनेमेटोग्राफी जैसी कई कैटेगरी में विचार के लिए योग्य हैं, हालांकि फाइनल नॉमिनेशन मिलना अभी तय नहीं है.

भारतीय सिनेमा के लिए यह साल महत्वपूर्ण है, क्योंकि वैश्विक स्तर पर हमारी फिल्में पहचान बना रही हैं. चाहे लोकल कहानियां हों या सोशल मुद्दे, ये फिल्में अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूत दावेदारी पेश कर रही हैं. नामांकन घोषणा के बाद ही साफ होगा कि कौन-कौन सी फिल्में आगे बढ़ती हैं. फिल्म प्रेमी आज शाम लाइव स्ट्रीमिंग का इंतजार कर रहे हैं.