'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिल्म बनाने को लेकर अक्षय कुमार-विक्की कौशल के बीच हुआ झगड़ा, ट्विंकल खन्ना ने सस्पेंस से उठाया परदा
Operation Sindoor Film: अक्षय कुमार और विक्की कौशल के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ फिल्म को लेकर चल रहे विवाद की अफवाहों ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया था. लेकिन ट्विंकल खन्ना ने अपने हालिया कॉलम में इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया.
Operation Sindoor Film: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और विक्की कौशल के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ फिल्म को लेकर चल रहे विवाद की अफवाहों ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया था. लेकिन ट्विंकल खन्ना ने अपने हालिया कॉलम में इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया. टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने लेख में ट्विंकल ने इस मुद्दे पर अक्षय के साथ हुई मजेदार बातचीत साझा की और फर्जी खबरों पर तंज कसा. यह घटना सोशल मीडिया पर फैलने वाली गलत सूचनाओं पर सवाल उठाती है.
हाल ही में फिल्म मेकर उत्तम माहेश्वरी ने निकी विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर के बैनर तले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम की फिल्म की घोषणा की. यह घोषणा ऐसे समय में हुई, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था. फिल्म के पोस्टर में एक महिला सैनिक को राइफल पकड़े और माथे पर सिंदूर लगाए दिखाया गया, जिसके पीछे टैंक, विस्फोट और लड़ाकू विमान थे.
अक्षय-विक्की की ‘लड़ाई’ की अफवाह
फिल्म की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ीं कि अक्षय कुमार और विक्की कौशल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म बनाने के अधिकारों को लेकर आपस में भीड़ रहे हैं. यह खबर तेजी से वायरल हुई. ट्विंकल खन्ना ने अपने कॉलम में लिखा कि उन्हें कई ट्वीट्स मिले, जिनमें यह दावा किया गया था. उन्होंने मजाक में कहा, 'मैं आयोडीन से पनीर की जांच कर सकती हूं, लेकिन सच्चाई का टेस्ट कैसे करूं?' ट्विंकल ने इस अफवाह पर अक्षय से सवाल किया.
अक्षय के साथ मजेदार बातचीत
ट्विंकल ने अक्षय को फोन कर पूछा, 'मैंने पढ़ा कि तुम विक्की कौशल से ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने को लेकर लड़ रहे हो.' अक्षय ने जवाब दिया, 'यह फर्जी खबर है. मेरे पैर में आग लगी है, बाद में बात करता हूं.' ट्विंकल को लगा कि यह बहाना है, लेकिन जब अक्षय घर लौटे, तो पता चला कि सेट पर एक सीन की शूटिंग के दौरान उनके पैर में वाकई मामूली चोट लगी थी. ट्विंकल ने लिखा, 'आजकल सच और झूठ का पता लगाना मुश्किल है. मैं हर खबर को शक की नजर से देखती हूं.'
ट्विंकल ने अपने कॉलम में सोशल मीडिया की अफवाहों पर तंज कसते हुए कहा कि लोग बिना जाँच के कुछ भी मान लेते हैं. उन्होंने मजाकिया लहजे में लिखा कि अगर अक्षय को फोन काटना था, तो उन्हें इससे बेहतर बहाना ढूँढना चाहिए था. ट्विंकल की इस बेबाकी ने उनके फैंस को खूब हंसाया.