Nimrat Kaur On Operation Sindoor: 'मैं जानती हूं वो दर्द', ऑपरेशन सिंदूर पर ये क्या बोल गईं निमरत कौर? सब हुए हैरान!

Nimrat Kaur On Operation Sindoor: निमरत कौर ने हाल ही में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को सपोर्ट किया है. एक शहीद की बेटी होने के नाते, निमरत ने इस ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम बताते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.

X
Babli Rautela

Nimrat Kaur On Operation Sindoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर, जो अपनी आगामी फिल्म स्काई फोर्स के लिए चर्चा में हैं, ने हाल ही में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को सपोर्ट किया है. एक शहीद की बेटी होने के नाते, निमरत ने इस ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम बताते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने 1994 में कश्मीर में अपने पिता मेजर भूपेंद्र सिंह को खोने की दुखद यादें साझा कीं, जिन्हें आतंकवादियों ने किडनैप के बाद शहीद कर दिया था. 

उनकी बहादुरी के लिए उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था. निमरत ने कहा, 'पहलगाम में जो हुआ, उसे हमने बहुत करीब से देखा. मैं एक शहीद की बेटी हूं. मैं समझती हूं कि एक परिवार का जीवन कैसे बर्बाद हो जाता है. यह बहुत दर्दनाक और दुखद है.'

आतंकवाद के खिलाफ भारत का करारा जवाब

ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 7 मई 2025 को शुरू किया गया एक सटीक और नपी-तुली सैन्य कार्रवाई थी. इस अभियान में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर पूरी तरह नष्ट किया गया था. यह कार्रवाई 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे.  

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पहलगाम हमला एक कायराना कृत्य था, जिसका मकसद जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करना और सांप्रदायिक दंगे भड़काना था. ऑपरेशन को भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के संयुक्त प्रयासों से अंजाम दिया गया, जिसकी निगरानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की.

निमरत कौर का आतंकवाद के खिलाफ संदेश

निमरत ने ऑपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के खिलाफ एक जरूरी कदम बताया और कहा, 'मैं इस कार्रवाई का पूर्ण समर्थन करती हूं. आतंकवाद के लिए न इस देश में, न ही इस दुनिया में कोई जगह होनी चाहिए. यह जिंदगियां बर्बाद करता है.' उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे भारतीय सेना और सरकार के साथ एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ें. निमरत ने पहलगाम हमले को एक शांत पर्यटन स्थल पर कायराना हरकत करार दिया, जो परिवारों के लिए दुखदायी है. उनकी यह भावनात्मक अपील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां फैंस उनकी देशभक्ति और साहस की तारीफ कर रहे हैं.