menu-icon
India Daily

IC 814 The Kandahar Hijack: हाईजैकर्स के असली नाम बताएगा नेटफ्लिक्स, विवाद के बाद किए बदलाव

IC 814 The Kandahar Hijack: नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड को समन किए जाने के बाद बड़ा फैसला लिया है. कंधार हाईजैक में आतंकियों के हिंदू नामों पर विवाद हुआ था और इसे बैन करने की मांग उठी थी. अब नेटफ्लिक्स ने सीरीज के ओपनिंग डिस्क्लेमर में हाईजैकर्स के रियल और कोड नामों को शामिल करने का फैसला किया है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
IC 814 The Kandahar Hijack
Courtesy: Social Medai

नेटफ्लिक्स पर आई अनुभव सिंहा की सीरीज IC 814 द कंधार हाईजैक को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस सीरीज में हाईजैकर्स के नाम को लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई है. जिसके बाद भारत सरकार ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड को तलब किया. नेटफ्लिक्स ने सीरीज के ओपनिंग डिस्क्लेमर में हाईजैकर्स के रियल और कोड नामों को शामिल करने का फैसला किया है. 

IC 814 द कंधार हाईजैक वेब सीरीज में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट को हाईजैक करने वाले हाईजैकर्स कोड़ में एक दूसरे का नाम पुकारते थे. पूरी घटना के दौरान अपने रियल नामों की बजाय, बर्गर, चीफ, शंकर और भोला नाम का इस्तेमाल करते हैं. सोशल मीडिया पर जनता ने 'IC 814' में हाईजैकर्स के हिंदू नामों को लेकर आपत्ति जताई और आरोप लगे कि ये आतंकवादियों के रियल नाम छिपाने की कोशिश की गई. 

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय दिया था समन

इस बवाल के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 2 सितंबर को एक समन जारी किया. यह नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड को भेजा गया था. अब नेटफ्लिकस ने इसमें बदलाव करने का फैसला किया है. ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि 1999 में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 814 के हाईजैक से अनजान दर्शकों के लिए, ओपनिंग डिस्क्लेमर में हाईजैकर्स के रियल और कोड नेम को शामिल किया है. सीरीज में कोड नेम रियल घटना के दौरान उपयोग किए गए नाम ही हैं. 

नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड को समन किए जाने के बाद ये फैसला लिया गया है द कंधार हाईजैक में आतंकियों के हिंदू नामों पर विवाद हुआ था और इसे बैन करने की मांग उठी. इसके बाद मंत्रालय ने मोनिका को जवाब देने के लिए बुलाया था. मोनिका ने मंत्रालय को भरोसा दिलाया कि हम सीरीज के कंटेंट का रिव्यू करेंगे. उन्होंने गारंटी दी थी कि नेटफ्लिक्स पर भविष्य में भी कंटेंट लाते वक्त देश की भावनाओं का ध्यान रखा जाएगा.

क्यों बढ़ा विवाद? 

बता दें कि 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. सीरीज की तारीफ हो रही है, लेकिन साथ इसमें आतंकियों के नाम को लेकर बवाल हुआ. सोशल मीडिया पर लोग मेकर्स पर फैक्ट्स के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाने लगे. आरोप की हाईजैकर्स के असली नाम छुपाए गए. 


Icon News Hub