भारत में कहां बसा है नेटफ्लिक्स की 'Mandala Murders' में दिखा चरणदासपुर, जानिए क्या है इस शहर की सच्चाई?

नेटफ्लिक्स की क्राइम-थ्रिलर सीरीज मंडला मर्डर्स एक काल्पनिक शहर चरणदासपुर में सेट है, जिसे दर्शकों को असली महसूस कराने के लिए बड़े ही विश्वसनीय ढंग से पेश किया गया है. हालांकि यह शहर वास्तविक नहीं है, फिर भी इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जैसे असली शहरों और मुंबई की फिल्म सिटी में की गई है.

social media
Yogita Tyagi

नेटफ्लिक्स की लेटेस्ट क्राइम-थ्रिलर सीरीज 'मंडला मर्डर्स' दर्शकों को एक रहस्यमयी और डार्क शहर चरणदासपुर की गलियों में ले जाती है, जो असल में एक काल्पनिक जगह है. हालांकि, इस शहर को पर्दे पर इतनी बारीकी से दिखाया गया है कि कई लोग इसे भारत में कोई असली की जगह मानने लगे हैं.

इस सीरीज की कहानी दो पुलिस अधिकारियों के इर्द-गिर्द घूमती है जो रहस्यमयी हत्याओं की मिस्ट्री सॉल्व करते हैं. शो में वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर जैसे जाने-माने कलाकारों ने अभिनय किया है. इनके दमदार अभिनय और रहस्य से भरी कहानी ने दर्शकों को बांध कर रखा है.

क्या है  चरणदासपुर की सच्चाई? 

हालांकि चरणदासपुर नाम का कोई असली शहर भारत में नहीं है, फिर भी कई लोगों ने इसे महाराष्ट्र के चंद्रपुर से जोड़ने की कोशिश की. असलियत में, यह शहर पूरी तरह से लेखकों की कल्पना से जन्मा है और इसका सेट मुंबई की फिल्म सिटी में खड़ा किया गया.

चुने गए UP के कुछ शहर 

शो के निर्माता गोपी पुथ्रन ने इसे असली लुक देने के लिए उत्तर प्रदेश के कुछ असली शहरों को भी शूटिंग लोकेशन के रूप में चुना. अभिनेता वैभव राज गुप्ता के अनुसार, प्रयागराज उन प्रमुख लोकेशनों में से एक था, जहां मार्च 2023 में एक्टिंग शुरू हुई. रियल लोकेशनों और माहौल की वजह से लोगों को शो में गहराई और विश्वसनीयता का अनुभव होता है.

बेहतरीन है ये क्राइम थ्रिलर 

'मंडला मर्डर्स' न सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर है बल्कि यह डर, सस्पेंस और इमोशंस का एक ऐसा मिक्सचर है जो ऑडियंस को सोचने पर मजबूर कर देता है. गुल्लक फेम वैभव राज गुप्ता से लेकर मर्दानी 2 के निर्देशक गोपी पुथ्रन तक, हर कलाकार और क्रिएटिव टीम ने इस सीरीज को दमदार और अलग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.