India Daily Webstory

बिना सुपरहिट फिल्म दिए भी कैसे करोड़ों कमाती हैं ये एक्ट्रेस?


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/07/28 16:15:49 IST
Huma_Qureshi_Net_Worth_(7)

बॉलीवुड में शानदार शुरुआत

    हुमा कुरैशी ने 2012 में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से बॉलीवुड में कदम रखा, जहां उनकी दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

India Daily
Credit: Social Media
Huma_Qureshi_Net_Worth_(9)

‘महारानी 4’ की चर्चा

    हुमा की आगामी वेब सीरीज ‘महारानी 4’ का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें उनका ताकतवर किरदार रानी भारती फिर से सुर्खियां बटोर रहा है.

India Daily
Credit: Pinterest
Huma_Qureshi_Net_Worth_(6)

23 करोड़ की नेट वर्थ

    रिपोर्ट्स के अनुसार, हुमा की नेट वर्थ करीब 23 करोड़ रुपये है, जो फिल्में, विज्ञापन, मॉडलिंग और इवेंट्स से आती है.

India Daily
Credit: Pinterest
Huma_Qureshi_Net_Worth_(4)

मोटी फीस

    हुमा प्रति फिल्म 2-3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं, साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट और कॉलोब्रेशन से भी लाखों कमाती हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
Huma_Qureshi_Net_Worth_(2)

लग्जरी कारों का शौक

    हुमा के पास लैंड रोवर फ्रीलैंडर और मर्सिडीज बेंज जैसी महंगी कारें हैं, जिनकी कीमत 20-45 लाख रुपये के बीच है.

India Daily
Credit: Pinterest
Huma_Qureshi_Net_Worth_(1)

सोहेल खान के साथ विवाद

    सोहेल खान के तलाक के बाद हुमा के साथ उनकी डेटिंग की अफवाहें उड़ीं, जिन्हें एक्ट्रेस ने साफ तौर पर खारिज कर दिया.

India Daily
Credit: Pinterest
Huma_Qureshi_Net_Worth

अनुराग कश्यप का साथ

    सैमसंग के एक विज्ञापन के दौरान अनुराग कश्यप ने हुमा की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में मौका दिया.

India Daily
Credit: Pinterest
Huma_Qureshi_Net_Worth_(8)

सामाजिक कार्यों में योगदान

    हुमा अभिनय के साथ-साथ गैर-सरकारी संगठनों के जरिए वंचित बच्चों के उत्थान के लिए भी सक्रिय रूप से काम करती हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories