वध 2 के ट्रेलर में संजय मिश्रा-नीना गुप्ता का दिखा धांसू अवतार, पहले पार्ट से ज्यादा सस्पेंस देखकर हिल जाएंगे
संजय मिश्रा और नीना गुप्ता अभिनीत फिल्म 'वध 2' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो आपराधिक साजिश, हत्या, न्याय और अन्य रहस्यमय और अंधेरी दुनिया की गहराई में उतरता है.
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की जोड़ी फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार है. उनकी अपकमिंग थ्रिलर-मिस्ट्री फिल्म 'वध 2' का ट्रेलर 27 जनवरी 2026 को रिलीज हो गया है. यह ट्रेलर देखकर दर्शकों का दिमाग चकरा जाएगा, क्योंकि इसमें सस्पेंस, इमोशनल कंफ्लिक्ट और एक बड़ा रहस्य छिपा है. 2022 में आई पहली फिल्म 'वध' की सफलता के बाद यह सीक्वल नई कहानी के साथ आ रही है, जो पहले से भी ज्यादा इंटेंस और डार्क है.
फिल्म में सस्पेंस देख चकरा जाएगा दिमाग
ट्रेलर करीब 2 मिनट 25 सेकंड लंबा है. इसमें शंभूनाथ (संजय मिश्रा) को पुलिस से बचते हुए अपना 'काम' करते दिखाया गया है, जबकि मंजू (नीना गुप्ता) जेल में रहते हुए भी अपने पति के अपराधों में शामिल नजर आ रही है. कहानी में एक पुराना जेल गार्ड और उसकी पत्नी की जद्दोजहद है, जो जेल से बाहर निकलने की कोशिश में हर हद पार कर जाती है. ट्रेलर में अपराध की परतें और इमोशनल इंटेंसिटी दिखाई गई है, लेकिन मुख्य प्लॉट को रहस्य में रखा गया है ताकि दर्शक थिएटर में जाकर पूरा मजा लें.
फिल्म जसपाल सिंह संधू ने लिखी और डायरेक्ट की है. प्रोडक्शन लव रंजन और अंकुर गर्ग की लव फिल्म्स ने किया है. संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के अलावा स्टारकास्ट में कुमुद मिश्रा, शिल्पा शुक्ला, अमित के सिंह, अक्षय डोगरा और योगिता बिहानी जैसे कलाकार हैं. यह एक नई कहानी है, जहां दोनों दिग्गज नए किरदारों में नजर आएंगे. उनकी परफॉर्मेंस ट्रेलर में ग्रेविटी और ऑथेंटिसिटी से भरी है, जो फिल्म की इमोशनल डेप्थ को बढ़ाती है.
6 फरवरी 2026 को थिएटर्स में दस्तक देगी फिल्म
पहली फिल्म 'वध' में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता ने बदले की कहानी में कमाल किया था, जो क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों को पसंद आई. अब 'वध 2' में भी वही जोड़ी है, लेकिन नया ट्विस्ट और ज्यादा सस्पेंस के साथ. ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस एक्साइटेड हैं. फिल्म 6 फरवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी.