Bihar Assembly Elections 2025 IND Vs SA

Neena Gupta Birthday Celebration: 66 की नीना गुप्ता ने दी खूबसूरती की मिसाल, 'बिस्किट ब्रा' में एक्ट्रेस की बोल्डनेस देख चौंके फैंस

Neena Gupta Birthday Celebration: नीना गुप्ता ने अपने 66वें जन्मदिन को धमाकेदार अंदाज में मनाया है. अपने जन्मदिन की पार्टी में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी थी. जिसमें एक क्लोदिंग लाइन से सफेद काफ्तान और चमकीला सुनहरा ‘बिस्किट ब्रा’ पहना, जिस पर छोटे-छोटे घरेलू सामान डिजाइन किए गए थे.

Imran Khan claims
Social Media

Neena Gupta Birthday Celebration: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने 66वें जन्मदिन को धमाकेदार अंदाज में मनाया है. अपनी आगामी फिल्म मेट्रो इन डिनो के प्रमोशन के लिए आयोजित एक प्रेस इवेंट में नीना ने अपने स्टाइलिश लुक से सभी का ध्यान खींचा है. उन्होंने अपनी बेटी और डिजाइनर मसाबा गुप्ता की क्लोदिंग लाइन से सफेद काफ्तान और चमकीला सुनहरा ‘बिस्किट ब्रा’ पहना, जिस पर छोटे-छोटे घरेलू सामान डिजाइन किए गए थे. चांदी की लकीरों वाले बालों को लहरों में स्टाइल कर और न्यूनतम मेकअप के साथ नीना ने आत्मविश्वास और खूबसूरती की मिसाल पेश की.  

नीना के जन्मदिन समारोह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इंस्टाग्राम पर वायरल भयानी के शेयर किए गए वीडियो में नीना का बोल्ड लुक फैंस को खूब पसंद आया. एक यूजर ने लिखा, 'नीना जी उम्र को सिर्फ एक नंबर साबित कर रही हैं. उनका आत्मविश्वास प्रेरणादायक है.' लेकिन कुछ ट्रोल्स ने उनके पहनावे पर सवाल उठाए और कहा कि उन्हें 'उम्र के हिसाब से' कपड़े पहनने चाहिए.  

नीना गुप्ता के लुक पर फैंस का रिएक्शन

जैसे ही कुछ ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस पर हमला करना शुरु किया वैसे ही फैंस ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया. एक यूजर ने लिखा, 'महिलाओं से आत्मविश्वास की उम्मीद कैसे कर सकते हैं, जब उनकी हर पसंद की आलोचना होती है?' दूसरे ने कहा, 'यह स्किन शो की बात नहीं, बल्कि अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने की बात है. नीना जी रॉक कर रही हैं!' फैंस के समर्थन ने ट्रोल्स की उम्रवादी सोच को करारा जवाब दिया.   

‘मेट्रो इन डिनो’ में नीना का किरदार

नीना गुप्ता मेट्रो इन डिनो में अनुपम खेर के साथ एक परिपक्व रोमांटिक कहानी में नजर आएंगी. यह फिल्म अनुराग बसु की 2007 की हिट लाइफ इन ए मेट्रो का आध्यात्मिक सीक्वल है. ट्रेलर में नीना और अनुपम की भावनात्मक केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा और फातिमा सना शेख भी हैं. यह फिल्म 4 जुलाई 2025 को रिलीज होगी.  

66 साल की उम्र में नीना गुप्ता न केवल अपने अभिनय से, बल्कि अपनी बेबाकी और आत्मविश्वास से भी लोगों को प्रेरित कर रही हैं. बधाई हो, पंचायत और शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी परियोजनाओं में उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने उन्हें हर उम्र के दर्शकों का चहेता बनाया है. मसाबा गुप्ता की डिजाइनर लाइन को पहनकर नीना ने नई पीढ़ी के साथ अपनी मजबूत कनेक्शन को भी दिखाया.  

India Daily