Shah Rukh Khan Video: टूटे हाथ के साथ शाहरुख खान ने रानी मुखर्जी संग किया रोमांटिक डांस, वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है. हाल ही में दोनों ने एक रोमांटिक डांस वीडियो शेयर किया, जिसमें वे शाहरुख के बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के गाने 'तू पहली तू आखिरी' पर थिरकते नजर आए.

social media
Antima Pal

Shah Rukh Khan Video: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है. हाल ही में दोनों ने एक रोमांटिक डांस वीडियो शेयर किया, जिसमें वे शाहरुख के बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के गाने 'तू पहली तू आखिरी' पर थिरकते नजर आए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया और फैंस को 90 के दशक की सुपरहिट जोड़ी 'राहुल और टीना' की याद दिला दी.

शाहरुख ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें वे नीले स्वेटर और जींस में नजर आए, जबकि रानी ने सफेद शर्ट और ग्रे जींस में अपनी खूबसूरती का जादू बिखेरा. खास बात यह है कि शाहरुख ने चोटिल हाथ के बावजूद इस डांस को बखूबी निभाया. इस गाने के बोल 'तू पहली तू आखिरी, अधूरी से ख्वाहिश मेरी,' प्यार और अधूरी ख्वाहिशों की गहरी भावनाओं को दर्शाते हैं. यह गाना आरिजीत सिंह की आवाज में है, जिसे शाश्वत सचदेव ने कंपोज किया और कुमार ने लिखा है.

टूटे हाथ के साथ शाहरुख खान ने रानी मुखर्जी संग किया रोमांटिक डांस

इस वीडियो का एक खास कारण भी है. शाहरुख और रानी, दोनों ने हाल ही में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में अपनी पहली जीत हासिल की. शाहरुख को फिल्म 'जवान' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और रानी को 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला. शाहरुख ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'नेशनल अवॉर्ड... हम दोनों की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई... बधाई रानी, तुम हमेशा क्वीन हो.' यह संदेश फैंस के लिए बेहद भावुक करने वाला था.

18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस सीरीज में लक्ष्य, सहर बंबा, बॉबी देओल, मोना सिंह जैसे सितारे हैं. शाहरुख और रानी की यह जोड़ी पहले 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' और 'चलते चलते' जैसी फिल्मों में धमाल मचा चुकी है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह जोड़ी एक बार फिर 'किंग' फिल्म में साथ नजर आ सकती है.