Bigg Boss 19

Sardaar Ji 3 Controversy: 'ये गुंडे क्या चाहते हैं...', ‘सरदार जी 3’ विवाद के बीच किसे निशाना बना रहे हैं नसीरुद्दीन शाह?

Sardaar Ji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी ने तीखा विवाद खड़ा कर दिया है. 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव के बीच हानिया की कास्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर दिलजीत को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

Imran Khan claims
Social Media

Sardaar Ji 3 Controversy: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी ने तीखा विवाद खड़ा कर दिया है. 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव के बीच हानिया की कास्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर दिलजीत को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) और ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेशन पर रोक और दिलजीत की नागरिकता रद्द करने की मांग की. फिल्म मेकर ने भारत में फिल्म रिलीज न करने का फैसला लिया, और यह 27 जून 2025 को विदेशों में रिलीज हुई.

इस विवाद के बीच, दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत का समर्थन करते हुए तीखा बयान दिया. 30 जून 2025 को अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं. जुमला पार्टी का गंदा चालबाज विभाग दिलजीत पर हमला करने का मौका तलाश रहा था. फिल्म की कास्टिंग के लिए वह जिम्मेदार नहीं थे; डायरेक्टर जिम्मेदार थे. लेकिन कोई नहीं जानता कि वह कौन हैं, जबकि दिलजीत को पूरी दुनिया जानती है.' उन्होंने आगे कहा, 'ये गुंडे भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच व्यक्तिगत बातचीत को खत्म करना चाहते हैं. मेरे वहां करीबी रिश्तेदार और दोस्त हैं, और कोई मुझे उनसे मिलने या प्यार भेजने से नहीं रोक सकता. जो कहते हैं ‘पाकिस्तान जाओ’, उन्हें मेरा जवाब है- ‘कैलासा जाओ’.'

सरदार जी 3’ की बॉक्स ऑफिस सफलता  

भारत में रिलीज न होने के बावजूद, ‘सरदार जी 3’ ने पाकिस्तान में रिकॉर्ड तोड़ दिया. पहले दिन 3 करोड़ रुपये की कमाई के साथ यह पाकिस्तान में किसी भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी ओपनर बन गई, जिसने सलमान खान की ‘सुल्तान’ (2016) को पीछे छोड़ दिया. दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की सफलता का जश्न मनाते हुए एक पोस्ट साझा किया, जिससे उनकी पॉपुलैरिटी की झलक मिली.

दिलजीत ने हानिया की कास्टिंग पर तोड़ी चुप्पी 

दिलजीत ने बीबीसी एशियन नेटवर्क को बताया, 'फिल्म की शूटिंग फरवरी 2025 में पूरी हुई थी, जब भारत-पाक संबंध सामान्य थे. अब स्थिति हमारे हाथ में नहीं है.' निर्माता गुणबीर सिंह सिद्धू ने आजतक से कहा कि फिल्म पहलगाम हमले से पहले शूट हुई थी, और भारत में रिलीज न करने से उन्हें 40% का नुकसान हुआ.

नसीरुद्दीन के अलावा, इम्तियाज अली, जावेद अख्तर, और बीजेपी नेता आरपी सिंह ने दिलजीत का समर्थन किया. इम्तियाज ने कहा, 'दिलजीत में गहरी देशभक्ति है.' जावेद अख्तर कहा, 'फिल्म पहले शूट हो चुकी थी. इसे बैन करने से भारत का ही नुकसान होगा.' आरपी सिंह ने दिलजीत को 'राष्ट्रीय संपत्ति' बताया.

India Daily