menu-icon
India Daily

Apoorva Mukhija Boyfriend: द ट्रेटर्स के इस कंटेस्टेंट को डेट कर रही हैं अपूर्वा मखीजा? 'रिबेल किड' ने कंफर्म की अफवाहें!

Apoorva Mukhija Boyfriend: करण जौहर का रियलिटी शो द ट्रेटर्स अपनी रिलीज के साथ ही फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. शो के थ्रिलर टास्क्स के अलावा दर्शकों की नजरें कंटेंट क्रिएटर्स अपूर्वा मखीजा और पूरव झा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पर भी टिकी हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
Apoorva Mukhija Boyfriend: द ट्रेटर्स के इस कंटेस्टेंट को डेट कर रही हैं अपूर्वा मखीजा? 'रिबेल किड' ने कंफर्म की अफवाहें!
Courtesy: Social Media

Apoorva Mukhija Boyfriend: अमेजन प्राइम वीडियो का रियलिटी शो द ट्रेटर्स, जिसे मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर होस्ट कर रहे हैं, अपने रोमांचक ट्विस्ट, ड्रामा और विश्वासघात से भरे खेल के लिए सुर्खियों में है. यह शो धीरे-धीरे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, और दर्शकों की नजरें न केवल शो के थ्रिलर टास्क्स पर हैं, बल्कि कंटेंट क्रिएटर्स अपूर्वा मखीजा और पूरव झा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पर भी टिकी हैं. दोनों के बीच की बॉन्डिंग और डेटिंग की अफवाहों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. हाल ही में, अपूर्वा ने अपने यूट्यूब व्लॉग में इन अफवाहों पर खुलकर बात की और अपने मजेदार अंदाज में जवाब दिया.

द ट्रेटर्स में अपूर्वा और पूरव की जोड़ी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस का ध्यान खींचा है, और सोशल मीडिया पर उनके रोमांटिक एडिट्स की बाढ़ आ गई है. फैंस ने दोनों को लेकर अनगिनत प्रेम-आधारित वीडियो क्लिप्स बनाए हैं, जिनमें उनकी नजदीकियां और मजेदार बातचीत हाइलाइट की गई हैं. हालांकि, दोनों ने पहले इस बारे में चुप्पी साध रखी थी. अब, अपूर्वा ने अपने यूट्यूब व्लॉग में इन अफवाहों पर हल्के-फुल्के अंदाज में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'मेरे और पूरव के 82,000 एडिट हैं. और इस ड्रॉप के बाद यह और भी खराब होने वाला है.'

पूरव झा के साथ डेटिंग अफवाहों पर अपूर्वा

अपूर्वा मखीजा के इस बयान ने न केवल फैंस की उत्सुकता बढ़ाई, बल्कि यह भी साफ किया कि अपूर्वा इन अफवाहों को गंभीरता से नहीं ले रही हैं. उन्होंने यह भी साफ किया कि शो के कुछ एडिट्स ने दर्शकों को गलतफहमी दी, खासकर पूरव और एक दूसरी कंटेस्टेंट एलनाज नौरोजी के बीच की बातचीत को लेकर. अपूर्वा ने बताया कि पूरव ने शो में एलनाज से ज्यादा बातचीत नहीं की थी, और एलनाज ने खुद कहा कि पूरव उनसे नजरें नहीं मिला पा रहे थे.

एलनाज और पूरव की बातचीत पर अपूर्वा

अपूर्वा ने अपने व्लॉग में एलनाज नौरोजी के साथ अपनी बातचीत का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने एलनाज से पूछा कि क्या उन्होंने फैन-मेड एडिट्स देखे हैं, जिनमें पूरव और अपूर्वा को एकसाथ दिखाया गया है. एलनाज ने अपूर्वा को बताया कि पूरव ने शो के दौरान उनसे ज्यादा बात नहीं की थी. अपूर्वा ने इस पर हंसते हुए कहा कि फैंस की बनाई क्लिप्स ने उनकी और पूरव की जोड़ी को लेकर गलत धारणा बना दी है. इस मजेदार जवाब ने यह साफ कर दिया कि अपूर्वा और पूरव के बीच कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं है, और यह सब शो की एडिटिंग और फैन-मेड कंटेंट का नतीजा है.