नागिन 7 का पहला एपिसोड आएगा आज... देखें कौन बनेगा नागिन और कौन निकलेगा दुश्मन
नागिन 7 का पहला एपिसोड आज 27 दिसंबर को कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगा. प्रियंका चाहर चौधरी नमिक पॉल और कई बड़े सितारों के साथ यह सुपरनैचुरल शो नए रहस्यों और किरदारों के साथ लौट रहा है.
मुंबई: टीवी की सबसे चर्चित और सफल फ्रेंचाइजी नागिन एक बार फिर नए सीजन के साथ दर्शकों के बीच लौट रही है. नागिन 7 का पहला एपिसोड आज 27 दिसंबर को रात 8 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. ओटीटी दर्शक इसे जियो हॉटस्टार पर भी देख सकेंगे. हर सीजन की तरह इस बार भी नागिन 7 को लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ है.
नागिन 7 में लीड रोल प्रियंका चाहर चौधरी निभा रही हैं. वह इस सीजन में अनंतकुल की नागिन अनंता के किरदार में नजर आएंगी. प्रियंका इससे पहले भी टीवी और रियलिटी शोज में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं. अब नागिन के रूप में उनकी एंट्री से फैंस को बड़े ट्विस्ट और दमदार परफॉर्मेंस की उम्मीद है.
नमिक पॉल निभाएंगे मेल लीड का किरदार
प्रियंका चाहर चौधरी के अपोजिट शो के मेल लीड हैं नमिक पॉल. वह नागिन 7 में आर्यमन का किरदार निभा रहे हैं. आर्यमन का रोल कहानी में अहम मोड़ लाने वाला माना जा रहा है. नमिक की फैन फॉलोइंग पहले से ही काफी मजबूत है और नागिन 7 उनके करियर का एक बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है.
तेजस्वी प्रकाश का खास कैमियो
नागिन 7 में तेजस्वी प्रकाश भी एक खास कैमियो करती नजर आएंगी. वह अनंता की मां प्रगति का किरदार निभा रही हैं. कहानी के मुताबिक अनंता को जन्म देने के बाद प्रगति की मौत हो जाएगी. तेजस्वी का यह कैमियो भावनात्मक मोड़ लेकर आएगा और पहले ही एपिसोड से कहानी को मजबूती देगा.
नागिन 7 की कास्ट सिर्फ लीड जोड़ी तक सीमित नहीं है. इस सीजन में कई जाने पहचाने चेहरे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. इनमें ईशा सिंह, करण कुंद्रा, एलिस कौशिक, रूही चतुर्वेदी और बीना बनर्जी शामिल हैं. हर किरदार की अपनी अलग कहानी और रहस्य होगा जो आगे चलकर बड़े ट्विस्ट का कारण बनेगा.
ईशा सिंह ने क्यों किया नागिन 7 साइन
एक इंटरव्यू में ईशा सिंह ने नागिन 7 में अपनी एंट्री को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि शुरुआत में वह इस शो को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं थीं. लेकिन जब उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स एकता कपूर और नागिन फ्रेंचाइजी के बारे में सोचा तो उन्हें लगा कि यह सही फैसला है. ईशा के मुताबिक नागिन जैसा बड़ा शो करियर में बार बार नहीं आता.
नागिन 7 में एक बार फिर बदले की कहानी रहस्य और सुपरनैचुरल शक्तियों का तड़का देखने को मिलेगा. अनंतकुल की नागिन अनंता अपने अतीत और परिवार से जुड़े सच को तलाशती नजर आएगी. आर्यमन के साथ उसका रिश्ता कहानी को नई दिशा देगा. वहीं पुराने और नए किरदारों की एंट्री से संघर्ष और साजिशें और भी गहरी होंगी.
और पढ़ें
- 'बैटल ऑफ गलवान' के साथ हुआ क्लैश तो आलिया भट्ट की 'अल्फा' हुई पोस्टपोन? सलमान खान की फिल्म को मिली सोलो रिलीज
- बर्थडे पर सलमान खान को तगड़ा झटका, पान मसाला विज्ञापन के मामले में कोर्ट ने पेश होने का दिया ऑर्डर
- ‘शरारत’ सॉन्ग में आयशा खान संग ट्रोलिंग से भड़कीं क्रिस्टल डिसूजा, ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब