Munawar Faruqui Son: मुनव्वर फारूकी के 6 साल के बेटे की हुई हालत खराब, सौतेली मां ने यूं रखा ख्याल, शेयर की फोटो
बिग बॉस 17 के विजेता और मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के बेटे मिकाइल को हाल ही में एक वायरल इंफेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी पत्नी मेहजबीन कोटवाला ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की सेहत को लेकर एक भावुक अपडेट शेयर किया.

Munawar Faruqui Son: बिग बॉस 17 के विजेता और मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के बेटे मिकाइल को हाल ही में एक वायरल इंफेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी पत्नी मेहजबीन कोटवाला ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की सेहत को लेकर एक भावुक अपडेट शेयर किया. उन्होंने अपने बेटे के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जल्द ठीक हो मेरे बेटे'. इसके साथ ही उन्होंने सभी माता-पिता को बच्चों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है.
मुनव्वर फारूकी के 6 साल के बेटे की हुई हालत खराब
मेहजबीन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'सभी माता-पिता से अनुरोध है कि मौजूदा वायरल इंफेक्शन के दौर में अतिरिक्त सावधानी बरतें. अपने बच्चों की स्वच्छता पर नजर रखें और उनका ख्याल रखें.' उनकी इस पोस्ट ने फैंस के बीच चिंता पैदा कर दी है और कई लोग मिकाइल के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. मिकाइल, जो मुनव्वर का 7 साल का बेटा है, उनके दिल के बेहद करीब है.
mehzabeen post social media
बता दें कि मुनव्वर और मेहजबीन ने मई 2024 में एक निजी समारोह में शादी की थी. यह दोनों की दूसरी शादी है. मेहजबीन एक मशहूर मेकअप आर्टिस्ट हैं और उनकी एक 11 साल की बेटी भी है. मुनव्वर की पहली शादी जैस्मिन से हुई थी, जिनसे उन्हें मिकाइल हुआ. मुनव्वर अक्सर अपने बेटे के लिए अपने प्यार और जिम्मेदारी को जाहिर करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्होंने मिकाइल के लिए मेहजबीन से शादी का फैसला लिया था, ताकि उनका बेटा उनके साथ रह सके.
'फर्स्ट कॉपी' को मिल रहा दर्शकों का प्यार
मुनव्वर इस समय अपने करियर के शानदार दौर में हैं. उनकी वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. इसके अलावा वह स्टैंड-अप कॉमेडी और म्यूजिक वीडियो में भी एक्टिव हैं. मेहजबीन भी अपने पेशे में मशहूर हैं और कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी हैं. फैंस इस मुश्किल समय में मुनव्वर और मेहजबीन के साथ हैं और मिकाइल के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.