Khesari Lal Yadav: भाक बुरबक! खेसारी लाल यादव का ई वाला भोजपुरी गीत अब तक नहीं सुने
Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपस्टार नीलकमल सिंह के गाने तो आपने सुने ही होंगे. इनके हर गाने को फैंस का भरपूर प्यार मिलता है. अब इस बीच इनका एक और गाना जो कि काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: होली का त्योहार जल्द आने वाला है, ऐसे में हर तरफ इसकी धूम देखने को मिल रही है. अब इस बीच हर तरफ आपको इसकी धूम देखने को मिलेगी.
भोजपुरी सुपस्टार नीलकमल सिंह के गाने तो आपने सुने ही होंगे. इनके हर गाने को फैंस का भरपूर प्यार मिलता है. अब इस बीच इनका एक और गाना जो कि काफी वायरल हो रहा है. ये होली गीत है जिसको आप होली खेलते समय जरूर सुने.
'लाल रंग दलब गुलगुलवा में'
भोजपुरी गानों की बात हो और खसारी लाल यादव का नाम न आए ऐसा कैसे हो सकता है. 'लाल रंग दलब गुलगुलवा में' ये गाना खेसारी लाल यादव का हिट गानों में से एक है. इस गाने 'लाल रंग दलब गुलगुलवा में' को प्यारे लाल यादव, अजाद सिंग और श्याम ने लिखा है. होली के समय अगर आपको माहौल बनाना है तो इससे परफेक्ट गाना आपको मिल ही नहीं सकता है.
यह गाना 13 फरवरी साल 2018 को आया था. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी है. इसके डायरेक्टर आशीष वर्मा है. गाने को वेब म्यूजिक में शेयर किया गया है. अपनी आवाज देने के साथ-साथ खेसारी लाल यादव ने इसमें डांस भी किया है.
इस गाने को देख लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये गाना पहले भी तहलका मचा चुका है और आज भी मचाएगा. खेसारी लाल यादव ट्रेडिंग स्टार है जिनके हर गाने ट्रेंड कर रहे हैं. वहीं एक ने लिखा ये गाना सुपर से भी ऊपर है.
और पढ़ें
- Lok Sabha Elections 2024: Modi ka Parivar पर रार, हरियाणा में चौटाला परिवार सबसे बड़ा राजनीतिक घराना, यहां देखें फैमिली ट्री
- IPL 2024: लोकसभा चुनाव की वजह से आईपीएल पर संकट, टूर्नामेंट का दूसरा फेज कहां खेला जाएगा?
- Megha Engineering PP Reddy: मेघा इंजीनियरिंग बनी दूसरी सबसे बड़ी बॉन्ड डोनर, जानें कितना दिया चुनावी चंदा?