फैंस का इंतजार खत्म! मोहनलाल की 'दृश्यम 3' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानें कब आएगी फिल्म?

'दृश्यम' सीरीज ने 2013 में अपनी शुरुआत की थी और अपनी अनोखी कहानी, ट्विस्ट्स और जॉर्जकुट्टी के किरदार की वजह से दर्शकों का दिल जीत लिया. दूसरा पार्ट भी सुपरहिट रहा और अब तीसरा पार्ट फ्रेंचाइजी को और मजबूत बनाने वाला है. मोहनलाल के फैंस और थ्रिलर लवर्स के लिए 2 अप्रैल 2026 का इंतजार अब और रोमांचक हो गया है. 

x
Antima Pal

मुंबई: मोहनलाल की 'दृश्यम 3' की रिलीज डेट आ गई है. फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की मशहूर फ्रेंचाइजी 'दृश्यम' की तीसरी कड़ी अब आधिकारिक तौर पर रिलीज की तारीख के साथ सामने आ चुकी है. फैंस लंबे समय से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार मेकर्स ने इसे घोषित कर दिया है. फिल्म 2 अप्रैल 2026 को दुनिया भर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

मोहनलाल की 'दृश्यम 3' की रिलीज डेट से उठा पर्दा

मोहनलाल ने खुद सोशल मीडिया पर एक रोमांचक वीडियो शेयर करके यह ऐलान किया. कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'साल बीत गए, लेकिन अतीत नहीं बदला. #Drishyam3 | Worldwide Release | 2 April 2026.' इस छोटे से टीजर वीडियो में पहले दो पार्ट्स के कई महत्वपूर्ण एलीमेंट्स दिखाए गए हैं, जैसे पुराना टेलीविजन सेट, फावड़ा, पानी में डूबी कार, मोबाइल फोन, पीला बैग, सीसीटीवी कैमरा और एक स्क्रिप्ट. ये सभी चीजें जॉर्जकुट्टी के उस राज को याद दिलाती हैं, जो परिवार की सुरक्षा के लिए दबा हुआ है.

वीडियो अंत में जॉर्जकुट्टी की आंखों पर क्लोज-अप के साथ खत्म होता है, जहां वह अपनी पत्नी रानी और बेटियों अंजू-अनु के साथ खड़ा दिखता है. पोस्टर पर टैगलाइन है- 'The past never stays silent' यानी अतीत कभी चुप नहीं रहता. फिल्म में मोहनलाल एक बार फिर जॉर्जकुट्टी के किरदार में नजर आएंगे, जो एक साधारण टीवी केबल ऑपरेटर है, लेकिन अपनी बुद्धिमत्ता से हर मुश्किल से पार पा लेता है.

हिंदी रीमेक से काफी पहले रिलीज हो रहा मलयालम वर्जन

निर्देशक जीतू जोसेफ ने फिर से कमान संभाली है, जबकि मीना, अंसिबा हसन, एस्थर अनिल, आशा शरत, मुरली गोपी जैसे कलाकार अपनी पुरानी भूमिकाओं में लौट रहे हैं. प्रोड्यूसर एंटोनी पेरुम्बावूर के बैनर तले बनी यह फिल्म पहले दो पार्ट्स की तरह ही सस्पेंस, ड्रामा और इमोशनल थ्रिल से भरी होने वाली है. खास बात यह है कि मलयालम वर्जन हिंदी रीमेक से काफी पहले रिलीज हो रहा है. 

इस तारीख को आएगी फिल्म

अजय देवगन स्टारर हिंदी 'दृश्यम 3' 2 अक्टूबर 2026 को आएगी, यानी मोहनलाल की फिल्म उससे लगभग छह महीने पहले थिएटर्स में होगी. इससे फैंस को मूल कहानी पहले देखने का मौका मिलेगा और बॉक्स ऑफिस पर भी रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.