menu-icon
India Daily

'मैं वो नहीं हूं...', डेसमंड स्कॉट के साथ वायरल किसिंग वीडियो पर आया मॉडल का रिएक्शन

डेसमंड स्कॉट और एक महिला के वायरल किसिंग वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. अब ह्यूस्टन की मॉडल मारिसा स्प्रिंगर ने सामने आकर साफ किया है कि वह उस महिला नहीं हैं जिसके साथ धोखा हुआ.

babli
Edited By: Babli Rautela
'मैं वो नहीं हूं...', डेसमंड स्कॉट के साथ वायरल किसिंग वीडियो पर आया मॉडल का रिएक्शन
Courtesy: Instagram

मुंबई: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें एक पुरुष और महिला बार में किस करते नजर आ रहे हैं. बाद में सामने आया कि वीडियो में दिख रहे शख्स डेसमंड स्कॉट हैं. यह वीडियो उस समय सामने आया जब उनकी अलग रह रही पत्नी क्रिस्टी साराह ने धोखे का आरोप लगाते हुए तलाक के लिए फाइल किया था.

रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो में दिख रही महिला की पहचान 24 साल की ह्यूस्टन मॉडल मारिसा स्प्रिंगर के रूप में हुई. इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की बातें होने लगीं और मारिसा को लेकर कई अफवाहें फैल गईं.

वायरल वीडियो पर मारिसा स्प्रिंगर ने तोड़ी चुप्पी

विवाद बढ़ने के कुछ दिनों बाद मारिसा स्प्रिंगर ने 19 जनवरी को एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह वह महिला नहीं हैं जिसके साथ डेसमंड स्कॉट ने धोखा किया. उनके मुताबिक इस स्थिति में शामिल सभी लोग जानते हैं कि सच्चाई क्या है लेकिन सोशल मीडिया पर गलत कहानी फैलाई जा रही है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mari (@bby.marii)

मारिसा ने यह भी कहा कि उनके बारे में कई तरह की झूठी बातें कही जा रही हैं. उन्होंने साफ किया कि वह ट्रांसजेंडर नहीं हैं और हमेशा से एक महिला रही हैं. उनका कहना था कि 2026 में किसी की पहचान को लेकर इस तरह के तंज कसना बेहद गलत है.

टीएमजेड से संपर्क को लेकर सफाई

मारिसा स्प्रिंगर ने यह भी बताया कि उन्होंने खुद TMZ से संपर्क नहीं किया था. उनके अनुसार जो भी जानकारी सामने आई वह पहले से सार्वजनिक थी और उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर मौजूद थी. टीएमजेड ने खबर जारी करने से पहले उनसे संपर्क कर सिर्फ पुष्टि की थी.

मारिसा के मुताबिक वह उस रात डेसमंड स्कॉट को पहले से नहीं जानती थीं. दोनों की मुलाकात एक क्लब में हुई थी और वह सिर्फ थोड़ी देर के लिए मिले थे. उन्होंने कहा कि किसी से क्लब में मिलने पर कोई उसका सोशल मीडिया या निजी जिंदगी की जांच नहीं करता. कुछ ड्रिंक्स के बाद माहौल बना और वही वीडियो में दिखा.