MNS Warns Kapil Sharma: 'अपने शो मे मुंबई को 'बॉम्बे' या 'बंबई' न कहें', कपिल शर्मा को राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं की धमकी
कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने उनके पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' में मुंबई को 'बॉम्बे' या 'बंबई' कहने पर कड़ा ऐतराज जताया है. मनसे ने कपिल को चेतावनी दी है कि वे तुरंत इस शब्द का इस्तेमाल बंद करें, वरना पार्टी उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएगी.
MNS Warns Kapil Sharma: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने उनके पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' में मुंबई को 'बॉम्बे' या 'बंबई' कहने पर कड़ा ऐतराज जताया है. मनसे ने कपिल को चेतावनी दी है कि वे तुरंत इस शब्द का इस्तेमाल बंद करें, वरना पार्टी उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएगी. यह मुद्दा सोशल मीडिया पर भी गर्माया हुआ है, जहां कुछ लोग मनसे के रुख का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसे अनावश्यक विवाद बता रहे हैं.
मनसे के फिल्म विंग के अध्यक्ष अमेया खोपकर ने बयान जारी कर कहा कि मुंबई का नाम 1995 में महाराष्ट्र सरकार और 1996 में केंद्र सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से बदला गया था. इसके बावजूद बॉलीवुड फिल्मों, टीवी शो और गानों में 'बॉम्बे' या 'बंबई' शब्द का इस्तेमाल अब भी आम है. खोपकर ने कहा, 'मुंबई हमारी सांस्कृतिक पहचान है. इसे गलत नाम से पुकारना हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाता है. कपिल शर्मा को समझना चाहिए कि वे एक जिम्मेदार कलाकार हैं.' उन्होंने यह भी याद दिलाया कि चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे शहरों के नाम बदलने से पहले ही मुंबई का नाम बदला जा चुका था.
कपिल शर्मा को राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं की धमकी
यह विवाद तब शुरू हुआ, जब 'द कपिल शर्मा शो' के हालिया एपिसोड में कपिल ने मजाक-मजाक में मुंबई को 'बंबई' कहा. इस पर मनसे ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया के जरिए कपिल को चेतावनी जारी की. खोपकर ने कहा, 'हम कपिल के शो के फैन हैं, लेकिन मुंबई का सम्मान सबसे ऊपर है. अगर वे ऐसा दोबारा करेंगे, तो हम चुप नहीं रहेंगे.'
कपिल शर्मा ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं. कपिल पहले भी अपने शो के मजाक को लेकर विवादों में रह चुके हैं, लेकिन उनकी हाजिरजवाबी और माफी मांगने का अंदाज फैंस को पसंद आता है.
लोगों ने यूं किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर फैंस दो धड़ों में बंट गए हैं. कुछ का कहना है कि 'बंबई' कहना कोई बड़ा अपराध नहीं, क्योंकि यह बोलचाल में आम है. वहीं कुछ लोग मनसे के साथ हैं और कहते हैं कि स्थानीय भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. इस बीच कपिल के फैंस को उम्मीद है कि वे जल्द ही इस मामले को सुलझा लेंगे। क्या कपिल इस चेतावनी के बाद अपने शो में बदलाव करेंगे?
और पढ़ें
- 71st National Film Awards: शाहरुख खान से रानी मुखर्जी तक बॉलीवुड सितारे करेंगे शिरकत, जानें कब और कहां आयोजित होगा नेशनल फिल्म्स अवॉर्ड?
- वीकेंड पर मजे से OTT पर देखें श्रिया सरन की ये फिल्में, अभी कर लें सेव
- Aishwarya Rai News: 'तुरंत हटाएं फर्जी तस्वीरें और वीडियो...', ऐश्वर्या राय बच्चन को दिल्ली हाईकोर्ट ने दी गुड न्यूज, जानें पूरा मामला?