पहले मंडे टेस्ट में कैसी रही टॉम क्रूज की फिल्म की परफॉर्मेंस? जानें 'मिशन इम्पॉसिबल 8' की तीसरे दिन की कमाई
इस फिल्म में टॉम क्रूज ने एक बार फिर एथन हंट के किरदार में धमाल मचाया है. पहले दिन 16.5 करोड़ और दूसरे दिन 17 करोड़ रुपये की कमाई के बाद, तीसरे दिन सोमवार होने के बावजूद फिल्म ने ठीक-ठाक कलेक्शन किया.
Mission Impossible The Final Reckoning Box Office Collection Day 3: टॉम क्रूज की हालिया रिलीज फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' ने भारत में अपने रिलीज के तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है. 17 मई 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म, जो मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की आठवीं और संभवतः अंतिम कड़ी है, ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म ने तीसरे दिन यानी सोमवार को भारत में लगभग 5.31 करोड़ रुपये नेट की कमाई की, जिसके साथ तीन दिन का कुल कलेक्शन 38.81 करोड़ रुपये नेट हो गया है.
पहले मंडे टेस्ट में कैसी रही टॉम क्रूज की फिल्म की परफॉर्मेंस?
क्रिस्टोफर मैकक्वारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में टॉम क्रूज ने एक बार फिर एथन हंट के किरदार में धमाल मचाया है. पहले दिन 16.5 करोड़ और दूसरे दिन 17 करोड़ रुपये की कमाई के बाद, तीसरे दिन सोमवार होने के बावजूद फिल्म ने ठीक-ठाक कलेक्शन किया. हालांकि वीकेंड की तुलना में तीसरे दिन कमाई में 60% की गिरावट देखी गई, लेकिन यह हॉलीवुड फिल्मों के लिए नॉर्मल है. फिल्म ने इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होकर दक्षिण भारत में खासा जोर दिखाया.
जानें 'मिशन इम्पॉसिबल 8' की तीसरे दिन की कमाई
तीसरे दिन इंग्लिश शोज में 15.65% ऑक्यूपेंसी रही, जिसमें नाइट शोज में सबसे ज्यादा 21.44% दर्शक देखे गए. हिंदी शोज में 12.50% और तमिल में 29.77% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, जो दक्षिण भारत में फिल्म की लोकप्रियता को दर्शाता है. यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनर बन चुकी है, जिसने 'फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स' और 'थंडरबोल्ट्स' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.
ग्लोबल कलेक्शन 100 करोड़ रुपये को पार
'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' ने न केवल भारत बल्कि जापान और साउथ कोरिया जैसे एशियाई बाजारों में भी शानदार शुरुआत की है. फिल्म का ग्लोबल कलेक्शन 100 करोड़ रुपये को पार कर चुका है. टॉम क्रूज की फैन फॉलोइंग और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स इसकी सफलता का मुख्य कारण हैं. यह फिल्म अपने पिछले पार्ट 'डेड रेकनिंग पार्ट वन' को भी पीछे छोड़ रही है. फैंस अब यह देखने को उत्सुक हैं कि क्या यह फिल्म फ्रेंचाइजी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.
और पढ़ें
- 'हेरा फेरी 3' से किनारा करने पर अक्षय कुमार ने परेश रावल पर लगाया 25 करोड़ का जुर्माना! अब क्या करेंगे 'बाबू भैया'
- War 2: जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर फैंस को मिला सरप्राइज, 'वॉर 2' का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज
- जब शत्रुघ्न सिन्हा के साथ काम करने को तैयार नहीं थे अमिताभ बच्चन, दोस्ती में इस वजह से पड़ गई थी दरार