menu-icon
India Daily

मिनाहिल मलिक, इम्शा रहमान के बाद एक और पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर कंवल आफताब का प्राइवेट वीडियो लीक

Kanwal Aftab: कंवल आफताब एक जानी मानी पाकिस्तानी टिकटॉकर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. पिछले कुछ समय से पाक की कई टिकटॉकर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब हाल ही में पाक की एक और इन्फ्लुएंसर कंवल आफताब का प्राइवेट वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kanwal Aftab
Courtesy: Instagram

Kanwal Aftab: पाकिस्तानी टिकटॉकर्स अक्सर अपनी क्रिएटिविटी और कंटेंट के लिए सुर्खियां बटोरते हैं, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ इन्फ्लुएंसर्स अपने प्राइवेट वीडियो लीक होने के कारण चर्चा में हैं. इन विवादों की कड़ी में अब कंवल आफताब का नाम भी शामिल हो गया है.  

कंवल आफताब एक जानी मानी पाकिस्तानी टिकटॉकर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. जिनका जन्म 9 जनवरी 1998, लाहौर, पाकिस्तान में हुआ. सोशल मीडिया पर अफताब के 4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.

  
कंवल ने 2021 में मशहूर टिकटॉकर जुल्कारनैन सिकंदर से शादी की. इस जोड़े की एक बेटी है, ऐजल जुल्कारनैन, जिसका जन्म 2023 में हुआ. कंवल अपनी फनी टिकटॉक वीडियो और सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता के लिए जानी जाती हैं.  

कंवल आफताब का प्राइवेट वीडियो लीक   

हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कंवल आफताब को एक आपत्तीजनक स्थिति में दिखाया गया है. हालांकि वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है और इस वीडियो की प्रामाणिकता अभी तक साबित नहीं हुई है. वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने इसे फेक करार दिया, जबकि कुछ ने इसे लेकर सवाल उठाए.  

कंवल का बयान, अभी तक कंवल आफताब या उनके पति जुल्कारनैन सिकंदर की ओर से इस विवाद पर किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है.

इससे पहले इन स्टार के वीडियो हुए लीक

कंवल आफताब से पहले दूसरे पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर्स, जैसे मिनाहिल मलिक, इम्शा रहमान, और मथिरा मोहम्मद, भी इसी तरह के विवादों में फंस चुकी हैं.  

मिनाहिल मलिक

इससे पहले एक वीडियो में उन्हें एक साथी टिकटॉकर के साथ देखा गया.  हालांकि उन्होंने इसे फेक बताया और कानूनी कार्रवाई की मांग की. 

इम्शा रहमान  

उनके वीडियो को लेकर भी विवाद हुआ, जिसे उन्होंने झूठा और अपमानजनक करार दिया.

मथिरा मोहम्मद

 मथिरा ने सोशल मीडिया पर साफ किया कि लोग उनकी तस्वीरों और वीडियो का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.