menu-icon
India Daily

Met Gala 2025: इस साल मेट गाला 2025 में शकीरा से लेकर प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी बिखेरेंगी जलवा, जानें कौन-कौन होगा शामिल

दुनिया का सबसे पॉपुलर फैशन इवेंट शो मेट गाला एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. जैसे-जैसे मई का महीना करीब आ रहा है, मेट गाला 2025 के लिए तैयार हो रही है. इस साल की गेस्ट लिस्ट के हाल के दिनों में देखी गई सबसे लाइमलाइट लिस्ट में से एक हो सकती है.

antima
Edited By: Antima Pal
Met Gala 2025
Courtesy: Pinterest

Met Gala 2025: दुनिया का सबसे पॉपुलर फैशन इवेंट शो मेट गाला एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. जैसे-जैसे मई का महीना करीब आ रहा है, मेट गाला 2025 के लिए तैयार हो रही है. इस साल की गेस्ट लिस्ट के हाल के दिनों में देखी गई सबसे लाइमलाइट लिस्ट में से एक हो सकती है. 5 मई को न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में रेड कार्पेट पर कार्यक्रम होने वाला है. 

मेट गाला 2025 में कौन शामिल हो रहा है?

शकीरा, जिन्होंने 2024 में अपने डेब्यू के दौरान सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था, कथित तौर पर एक शानदार वापसी करने के लिए तैयार हैं. पॉप आइकन लिज़ो और दिग्गज मैरी जे. ब्लिज के भी अपने शानदार स्टाइल स्टेटमेंट से हर किसी के स्टाइल को हिला देने की उम्मीद है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Met Gala (@metgalaofcial)

नहीं, सुपरमॉडल भी पीछे नहीं हैं. नाओमी कैंपबेल, एश्ले ग्राहम, केंडल जेनर, गिगी हदीद और उभरती हुई स्टार अमेलिया ग्रे जैसे जाने-पहचाने चेहरे भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की अफवाह है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gigi Hadid (@gigihadid)

इस साल की होस्ट में संगीत, खेल और साहित्य से जुड़े लोगों के शामिल होने की अफवाह है. टायला, डोएची, आंद्रे 3000, चिमामांडा नगोजी अदिची, ओलंपिक लीजेंड सिमोन बाइल्स और उनके पति जोनाथन ओवेन्स जैसे नाम इस एलीट मेज़बान समूह का हिस्सा बनने वाले हैं.

प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी करेंगी बेबी बंप फ्लॉन्ट

पिंकविला के अनुसार बॉलीवुड अभिनेत्री और मां बनने वाली कियारा आडवाणी इस साल मेट गाला में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं और सिर्फ हॉलीवुड और हाई फैशन आइकन ही इस रात में शामिल नहीं हो रहे हैं. खेल जगत के सितारे भी मेट गाला में दिखाई देने वाले हैं. इनमें कॉलेज बास्केटबॉल में उभरता हुआ नाम पैगे ब्यूकर्स भी शामिल हैं, जिनके मेट में शामिल होने की अफवाह है.