India Daily Webstory

IPL 2025 ने कंफर्म कर दी युजवेंद्र चहल संग RJ महवश की जोड़ी


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/04/09 14:48:55 IST
आरजे महवश ने लिखा संदेश

आरजे महवश ने लिखा संदेश

    आरजे महवश ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के लिए एक भावुक संदेश लिखा, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया.

India Daily
Credit: Instagram
महवश ने किया चहल को सपोर्ट

महवश ने किया चहल को सपोर्ट

    8 अप्रैल को आईपीएल मैच के दौरान महवश ने चहल की टीम का जोरदार समर्थन किया.

India Daily
Credit: Instagram
चहल के साथ सेल्फी

चहल के साथ सेल्फी

    इंस्टाग्राम पर चहल के साथ सेल्फी शेयर करते हुए महवश ने कहा, 'हम हर कदम पर आपके साथ हैं.'

India Daily
Credit: Instagram
दोस्ती का जिक्र

दोस्ती का जिक्र

    उनकी इंस्टा स्टोरी में दोस्ती का जिक्र करते हुए लिखा, 'किंग्स के लिए यहां हूं, दोस्ती निभाना जानते हैं.'

India Daily
Credit: Instagram
धनश्री से तलाक

धनश्री से तलाक

    चहल के धनश्री से तलाक के बाद महवश के साथ उनकी नजदीकियों की चर्चा जोरों पर है.

India Daily
Credit: Instagram
सिर्फ शादी करूंगी

सिर्फ शादी करूंगी

    एक पॉडकास्ट में महवश ने खुलासा किया, 'मैं सिंगल हूं और खुश हूं, डेटिंग सिर्फ शादी के लिए करूंगी.'

India Daily
Credit: Instagram
चहल और महवश

चहल और महवश

    अफवाहों की शुरुआत तब हुई, जब चहल और महवश को एक होटल में एक साथ देखा गया.

India Daily
Credit: Instagram
चैंपियंस ट्रॉफी फिनाले

चैंपियंस ट्रॉफी फिनाले

    दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी फिनाले में दोनों की मौजूदगी ने फिर सुर्खियां बटोरीं.

India Daily
Credit: Instagram
More Stories