IPL 2025 ने कंफर्म कर दी युजवेंद्र चहल संग RJ महवश की जोड़ी


Babli Rautela
2025/04/09 14:48:55 IST

आरजे महवश ने लिखा संदेश

    आरजे महवश ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के लिए एक भावुक संदेश लिखा, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया.

Credit: Instagram

महवश ने किया चहल को सपोर्ट

    8 अप्रैल को आईपीएल मैच के दौरान महवश ने चहल की टीम का जोरदार समर्थन किया.

Credit: Instagram

चहल के साथ सेल्फी

    इंस्टाग्राम पर चहल के साथ सेल्फी शेयर करते हुए महवश ने कहा, 'हम हर कदम पर आपके साथ हैं.'

Credit: Instagram

दोस्ती का जिक्र

    उनकी इंस्टा स्टोरी में दोस्ती का जिक्र करते हुए लिखा, 'किंग्स के लिए यहां हूं, दोस्ती निभाना जानते हैं.'

Credit: Instagram

धनश्री से तलाक

    चहल के धनश्री से तलाक के बाद महवश के साथ उनकी नजदीकियों की चर्चा जोरों पर है.

Credit: Instagram

सिर्फ शादी करूंगी

    एक पॉडकास्ट में महवश ने खुलासा किया, 'मैं सिंगल हूं और खुश हूं, डेटिंग सिर्फ शादी के लिए करूंगी.'

Credit: Instagram

चहल और महवश

    अफवाहों की शुरुआत तब हुई, जब चहल और महवश को एक होटल में एक साथ देखा गया.

Credit: Instagram

चैंपियंस ट्रॉफी फिनाले

    दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी फिनाले में दोनों की मौजूदगी ने फिर सुर्खियां बटोरीं.

Credit: Instagram
More Stories