Mardaani 3 X Review: ‘मर्दानी 3’ में दर्शकों को कैसी लगी रानी मुखर्जी की परफॉर्मेंस? थिएटर में देखने से पहले पढ़ लें ये रिव्यू

रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और पहले ही दिन सोशल मीडिया पर इसके जबरदस्त रिव्यू सामने आने लगे हैं. दर्शक खासतौर पर रानी मुखर्जी की दमदार परफॉर्मेंस और फिल्म के सेकेंड हाफ की तारीफ कर रहे हैं.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: रानी मुखर्जी की सुपरहिट फ्रेंचाइजी की नई फिल्म मर्दानी 3 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ट्रेलर के बाद से ही फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह सोशल मीडिया पर देखा गया था. एडवांस बुकिंग भी ठीक ठाक रही. अब फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खुलकर अपनी राय साझा कर रहे हैं.

फिल्म रिलीज होते ही X पर मर्दानी 3 ट्रेंड करने लगी. कई यूजर्स ने इसे मस्ट वॉच फिल्म बताया है. दर्शकों का कहना है कि फिल्म शुरुआत से लेकर आखिर तक गंभीर माहौल बनाए रखती है और सेकेंड हाफ में इसकी पकड़ और मजबूत हो जाती है.

रानी मुखर्जी की परफॉर्मेंस पर फिदा हुए लोग

एक यूजर ने लिखा कि मर्दानी 3 की कहानी इंटेंस और बेहद रिलेटेबल है. फिल्म क्राइम और जस्टिस की थीम पर मजबूती से टिकी हुई है. यूजर के मुताबिक रानी मुखर्जी ने फिल्म को पूरी तरह अपने कंधों पर उठाया है. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस, डायलॉग डिलीवरी और एक्सप्रेशन किरदार को निडर और रियल बनाते हैं. कई लोगों का मानना है कि यह मर्दानी फ्रेंचाइजी में उनकी सबसे मजबूत परफॉर्मेंस में से एक है.

इस बार शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभा रहीं रानी मुखर्जी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी में शामिल होती हैं. उन्हें दो छोटी लड़कियों के अपहरण के एक खौफनाक केस की जिम्मेदारी दी जाती है. जैसे जैसे जांच आगे बढ़ती है, मामला और भी गहरा और खतरनाक हो जाता है.