Kangana Ranaut on PM Modi: 'मोदी जी हैं सबसे बड़े फेमिनिस्ट', PM की तारीफ में क्या बोल गई मंडी सांसद कंगना रनौत, गिनाए सारे काम
Kangana Ranaut on PM Modi: हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में ऐसा कुछ कहा जिसने सभी को हैरान कर दिया. अपने एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा, 'मोदी जी से बड़ा फेमिनिस्ट मुझे नहीं लगता इस दुनिया में कोई है!'.
Kangana Ranaut on PM Modi: हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें 'दुनिया का सबसे बड़ा नारीवादी' बताया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने शौचालय निर्माण, गैस कनेक्शन, महिलाओं के बैंक खाते खोलने और उन्हें राजनीतिक आरक्षण देने जैसी ऐतिहासिक पहलें कीं, जो सीधे महिला सशक्तिकरण से जुड़ी हैं.
अपने एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा, 'मोदी जी से बड़ा फेमिनिस्ट मुझे नहीं लगता इस दुनिया में कोई है! एक तो वो जैसा ही पहले आए, यहां जो समस्या है टॉयलेट की, सबसे पहले आके ही उनको वो बनवाए... तो लोगों ने कहा कि क्या गुसलखाना बनवा रहे हो? अनहोन सबसे पहले वो काम किया! फिर दूसरा काम उन्हें गैस-चूल्हे दिया, क्या वो पहले तो लकड़ी लाए फिर खाना बनवाए? फिर उनका अकाउंट खुलवाए... फिर उनका आरक्षण किया.'
कंगना रनौत ने पीएम मोदी को बताया 'नारीवादी’
कंगना के मुताबिक, पीएम मोदी ने महिलाओं के जीवन को आसान बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं. कंगना ने कहा कि पीएम मोदी ने कभी खुद को नारीवादी कहकर प्रचारित नहीं किया, लेकिन उनके कार्यों से यह साफ है कि वह महिलाओं के लिए गहरी संवेदनशीलता रखते हैं.
कंगना ने कहा, 'ऐसे अंगिनात काम... मैं इसे उपदेशात्मक नहीं बनाना चाहती, लेकिन मुझे लगता है कि उनसे ज्यादा बड़ा नारीवादी मैंने तो जिंदगी में नहीं देखा. उनके ऊपर से कभी ये चीज नहीं दिखाना कि हां हम बहुत बड़े नारीवादी हैं. वह एक मूक नारीवादी हैं'.
राजनीति में कंगना की नई पारी
कंगना रनौत 2024 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं और उसी साल लोकसभा चुनाव जीतकर मंडी से सांसद बनीं. वह राजनीति के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखती हैं और अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.
और पढ़ें
- PM Modi Independence Day attire: लाल किले से तिरंगा, सिर पर परंपरा; जानिए 12 सालों में पीएम मोदी का बदलता स्वतंत्रता दिवस लुक
- रोहित शर्मा के फेवरेट प्लेयर को एशिया कप की टीम में शामिल नहीं करेंगे गंभीर! बड़ी जानकारी आई सामने
- Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में लगातार बारिश, जानें 15 अगस्त पर राजधानी में मौसम का हाल, IMD का आया बड़ा अपडेट