Mamta Kulkarni Husband: तो क्या 52 की उम्र में कुआंरी हैं ममता कुलकर्णी? विकी गोस्वामी संग शादी की खबरों पर एक्ट्रेस ने बताया था सच

ममता कुलकर्णी लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हैं. अब एक्ट्रेस अध्यात्म की तरफ चली गई हैं. ममता यूं तो दुबई में रहती हैं. मगर फिलहाल वह भारत आई हुई हैं. हाल ही में ममता कुलकर्णी को शुक्रवार को राज्याभिषेक समारोह के साथ किन्नर अखाड़े में 'महामंडलेश्वर' बनाया गया है.

Imran Khan claims
social media

Mamta Kulkarni Husband: 90 के दशक की मशहूर फिल्म करण अर्जुन की बिंदिया याद है? जी हां हम बात कर रहे हैं ममता कुलकर्णी की, जो 90 के दशक की मॉडल और बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं और जिन्होंने कभी बाजी, आंदोलन और सबसे बड़ा खिलाड़ी जैसी मशहूर फिल्मों में मेगास्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की थी. ड्रग माफिया विकी गोस्वामी के साथ 2000 करोड़ रुपये के ड्रग ट्रैफिक विवाद में फंसने के बाद उनकी शानदार इमेज एकदम से खराब हो गई, जिसकी वजह से उन्हें देश छोड़ना पड़ा. 

तो क्या 52 की उम्र में कुआंरी हैं ममता कुलकर्णी? 

ममता कुलकर्णी लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हैं. अब एक्ट्रेस अध्यात्म की तरफ चली गई हैं. ममता यूं तो दुबई में रहती हैं. मगर फिलहाल वह भारत आई हुई हैं. हाल ही में ममता कुलकर्णी को शुक्रवार को राज्याभिषेक समारोह के साथ किन्नर अखाड़े में 'महामंडलेश्वर' बनाया गया है. एक्ट्रेस ने माई ममता नंद गिरि का नया नाम लेकर आध्यात्मिक यात्रा शुरू की है. 

विकी गोस्वामी संग शादी की खबरों पर एक्ट्रेस ने बताया था सच

बता दें कि ममता 25 साल के बाद भारत लौट आई हैं. अब ममता कुलकर्णी को लेकर लोग काफी कुछ सर्च कर रहे हैं. एक्ट्रेस की शादी, पति से लेकर उनके परिवार में कौन-कौन है, इसके बारे में लोग जानना चाहते हैं. इंटरनेट पर भी उनकी बारे में खूब सर्च किया जा रहा है और फैंस उन्हें लेकर सबसे ज्यादा जानकारी यह लेना चाहते हैं कि क्या उन्होंने शादी की है? तो चलिए जानते हैं...

साल 2024, दिसंबर में ममता कुलकर्णी ने अपनी भारत यात्रा के दौरान विकी गोस्वामी से अपनी शादी की लंबे समय से चली आ रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी थी. भारत लौटने के कुछ ही दिनों बाद ममता ने इतने सालों बाद अपनी छवि साफ करने के लिए एक इंटरव्यू में खुलकर बातचीत की. 

'मैंने किसी से शादी नहीं की'

ममता ने अपने अतीत के बारे में खुलकर बात की, गोस्वामी से अपनी शादी के बारे में लंबे समय से चली आ रही अफवाहों को दूर किया जब उनसे विक्की के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया, तो ममता ने जवाब दिया- "मैंने विक्की से शादी नहीं की है, वह मेरे पति नहीं हैं. मैं अभी भी सिंगल हूं. मैंने किसी से शादी नहीं की है. विकी और मेरे बीच रिश्ता था, लेकिन मैंने उसे 4 साल पहले ब्लॉक कर दिया था."

India Daily