Malaysia Bhaskar Dies: साउथ इंडियन सिनेमा इंडस्ट्री में एक और दुखद खबर ने सबको शॉक्ड कर दिया है. पॉपुलर स्टंट डायरेक्टर मलेशिया भास्कर का निधन हो गया है. वे हार्ट अटैक का शिकार हो गए. भास्कर ने तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में अपनी कला से दर्शकों को रोमांचित किया. उनकी मौत की खबर सुनते ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम कलाकार और क्रू मेंबर्स शोकाकुल हो गए.
भास्कर की उम्र ज्यादा नहीं थी, लेकिन उनकी मेहनत और जोखिम भरी जिंदगी ने उन्हें अमर बना दिया. मलेशिया भास्कर का जन्म मलेशिया में हुआ था, लेकिन वे जल्द ही भारत लौट आए और साउथ सिनेमा में स्टंट की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने 20 से ज्यादा साल इंडस्ट्री को दिए और सैकड़ों फिल्मों में एक्शन सीक्वेंस डिजाइन किए. खासकर मलयालम सिनेमा में उनका योगदान यादगार रहेगा.
दिग्गज स्टंट मास्टर मलेशिया भास्कर का हार्ट अटैक से निधन
डायरेक्टर्स फाजिल, सिबी मलयिल और सिद्दीक के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे. इनके साथ काम करते हुए उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के स्टंट कोरियोग्राफी की, जो दर्शकों के दिलों में बस गईं. भास्कर की कुछ चुनिंदा फिल्में देखिए तो साफ पता चलता है कि उन्होंने कितना जोखिम उठाया. 'फ्रेंड्स' में दोस्ती और कॉमेडी के बीच रोमांचक फाइट सीन, 'माय डियर कारादी' की मजेदार चेज सीक्वेंस, 'कैयेथुम दूराथ' का इमोशनल एक्शन, 'अमृतम' की हल्की-फुल्की स्टंट्स और 'बॉडीगार्ड' का हाई-वोल्टेज प्रोटेक्शन ड्रामा ये सभी भास्कर की देन हैं.
साउथ इंडियन सिनेमा को बड़ा झटका
इन फिल्मों ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि स्टंट आर्टिस्ट्स के लिए एक मिसाल भी कायम की. तेलुगु में 'देपा द्रौहुलु' जैसी फिल्मों में भी उनका नाम जुड़ा. वे हमेशा कहते थे कि स्टंट सिर्फ जोखिम नहीं, बल्कि कहानी को जिंदा बनाने का तरीका है. स्टंट की दुनिया हमेशा खतरनाक रही है. भास्कर जैसे आर्टिस्ट्स बिना सेफ्टी गियर के ऊंचाई से कूदते, कारें उड़ाते और दुश्मनों से भिड़ते. लेकिन हार्ट अटैक जैसी घटना ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया.